सुनील विश्वकर्मा/हरपालपुर। शनिवार शाम 6:00 बजे हरपालपुर से 5 किलोमीटर दूर झांसी मिर्जापुर हाईवे पर सौरा तिराहे के पास के पास ओरछा से दर्शन कर लौट रहे महिलाओं बच्चों सहित 11 लोगों से भरी कार को सामने से ट्रक की भीषण टक्कर होने से 2 मासूम सहित एक महिला की इलाज के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई।
इधर घटना के बाद 12:00 बजे के लगभग थाना पुलिस ने ट्रक को जप्त कर थाना परिसर में रख लिया अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 179, 337, 304, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रविवार सुबह जब एक ही परिवार के दो मृतक के शव पोस्टमार्टम के बाद जब गांव में पहुंचे तो हर कोई गमगीन हो गया।
ग्राम गलान गांव से भतीजे मोनू 6 वर्ष व चाची देवकुंवर उम्र 50 वर्ष की चिता एक साथ जली तो हर किसी की आंखों में आंसू आ गए दोनों की अंतिम यात्रा में रिश्तेदार सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुये।