कलेक्टर/एसपी साइकिल पर निकले: लोगों से कहा वोट जरूर देना | UMARIA MP NEWS

Bhopal Samachar
उमरिया। मतदान हमारा अधिकार ही नही कर्तव्य भी है। निर्वाचन में मतदान करके हर मतदाता लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है। भारतीय संविधान में बिना किसी भेदभाव के हर मतदाता को मत का समान मूल्य है, जो लोकतंत्र मे समानता को अधिकार को संरक्षित करता है। 

आगामी 29 अप्रैल को मतदान दिवस के रूप में लोकतंत्र का त्यौहार आ रहा है। इस त्यौहार में 18 वर्ष तक के आयु से लेकर हर वह व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में है। प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक पहचान पत्रों के साथ मतदान केंद्र में जाकर बिना किसी प्रलोभन या डर के मतदान अवश्य करे। आपका यह छोटा सा प्रयास भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के साथ ही अपनी श्रेष्टा बनाये रखने मे कामयाब होगा। 

लोकतंत्र के त्यौहार मतदान दिवस के दिन मतदान करने हेतु सारा उमरिया नगर सायकल में निकल पड़ा। कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी, युवा सब मिलकर मतदान करने का संदेश दे रहे थे। अमर शहीद स्टेडियम उमरिया से प्रातः 11.30 बजे से खिलाडियो के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियो, आम नागरिक, व्यापारी, युवक युवतियां  अपनी सायकल के साथ एकत्र होने लगी थी। एक एक करके स्टेडियम मे कारवां इकठ्ठा हो गया। सभी के हाथो में मतदान का संदेश देने वाले नारे से सिखी हुई तख्तियां थी जिसमें सारे काम छोड़ दो- सबसे पहले वोट दो,  पहले मतदान - फिर जलपान, लोक तंत्र का यह आधार- वोट न हो कोई बेकार, घर घर में संदेश दो- वोट दो वोट दो, न नशे से न नोट से - किस्मत बदलेगी वोट से, वोट हमारा है अधिकार- नही करें इसको बेकार शामिल है। 

रैली में प्रमुख रूप से उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पांडे, एसडीएम बांधवगढ नीलांबर मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राम खेलावन शुक्ला,सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हां, जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह, उप संचालक कृषि आरके प्रजापति, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, समीर पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास शांति बेले, जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, कार्यपालन यंत्री पीएचई ए बी निगम, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन वर्मा,  भूमि संरक्षण अधिकारी, महाविद्यालय प्राचार्य सीबी सोंधिया, मण्डी सचिव पटेल, चंद्रकांत बलाडी, सुशील मिश्रा, शिक्षक, शिक्षिका, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्कूल एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी, इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डीपीसी सुशील मिश्रा ने किया।

सीईओ ने हरी झण्डी दिखाकर किया सायकल रैली को रवाना

मतदाता जागरूकता सायकल रैली अमर शहीद स्टेडियम से प्रारंभ होकर मतदान का संदेश देते हुए नगर के प्रमुख मार्ग रणविजय चौक, गांधी चौक, जय स्तंभ चौक, पुराना बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन चौराहा, बीएसएनएल चौराहा से होते हुए कलेक्टर बंगला होकर पुनः स्टेडियम ग्राउण्ड पहुची। लगभग 6 किमी के लंबी रैली मे जो मतदाता शामिल नही हो सके, वे घर के सामने, छतो या मार्ग मे खडे होकर लोकतंत्र के पर्व मतदान दिवस मे मतदान करने का संकल्प लिया। रैली का समापन पुनः अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड मे संपन्न हुआ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!