UPSC में 53 वी रैंक मेरी है लेकिन ये कहानी मेरी नहीं है: सुमित कुमार विश्वकर्मा

भोपाल। सिकंदराबाद, बिहार के रहने वाले सुमित कुमार का कहना है कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में 53वीं रैंक मैने हासिल की है परंतु कुछ प्रतिष्ठित न्यूज चैनलों ने जो कहानी बताई है वो मेरी नहीं है। उन्होंने बताया कि लिस्ट में मेरा नाम सुमित कुमार है, सुमित कुमार विश्वकर्मा नहीं है।

सुमित कुमार ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है कि न्यूज चैनलों ने गलत जानकारी दी है। उनका कहना है कि जिस सुमित कुमार विश्वकर्मा की 53वीं रैंक आई है वो राजमिस्त्री है परंतु ऐसा नहीं है। मैं राजमिस्त्री नहीं हूं। सुमित कुमार की फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि सिकंदराबाद बिहार के रहने वाले हैं एवं फिलहाल कानपुर उत्तरप्रदेश में रहते हैं। वो IIT Kanpur के छात्र रहे हैं। और अब AIR 53, Civil Services Examination 2018 के बाद Indian Defence Estates Service में ट्रेनी अधिकारी हैं।

सुमित कुमार ने अपनी पूरी जानकारी भी शेयर की है।
Name: Sumit Kumar
Native town: Sikandra Block (Bihar)
Education: B.Tech., Materials and Metallurgical Engineering (2009-2013)
Job: PricewaterhouseCoopers Pvt. Ltd. (2013-15)
Currently Officer Trainee in Indian Defence Estates Service

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!