NEEMUCH में 22 शिक्षकों का 5-5 दिवस का वेतन काटने का आदेश | MP NEWS

Bhopal Samachar
नीमच। सर्वशिक्षा अभियान के तहत नवीन शैक्षणिक सत्र 2019-20 में शालाओं की जिला स्‍तरीय, विकासखण्‍ड स्‍तरीय एवं जनशिक्षा केंद्र स्‍तरीय मॉनिटरिंग के दौरान 1 एवं 2 अप्रेल 2019 को शालाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान विभिन्‍न शालाओं में पदस्‍थ शिक्षक, अध्‍यापक के अनुपस्थित पाये गये तथा शैक्षणिक गतिविधियां संचालित नहीं करना पाई जाने एवं बच्‍चों की उपस्थिति पर्याप्‍त नही पाने, जॉयफुल लर्निंग से संबंधित गतिविधियां नहीं करने पर कलेक्‍टर श्री राजीव रंजन मीना द्वारा कुल 22 शिक्षकों का 5-5 दिवस का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है। 

कलेक्‍टर द्वारा शा.प्रा.वि.खोर के शिक्षक श्री हेमंतकुमार शर्मा, शा.मा.वि.मोरका श्री विनोद मेघवाल, शा.प्रा.वि.बोरदिया खुर्द श्री जुवानसिंह तंवर स.शि., शा.प्रा.वि.आमलीखेडा श्रीमती कलावती नागर स.अ., शा.मा.वि.चीताखेडा श्री प्रमोद सेम्‍युअल, शा.प्रा.वि.झांझरवाडा श्री कृष्‍णकुमार सैनी एवं श्रीमती राधा यादव, शा.मा.वि.पिपल्‍या जागीर श्री हरिसिह राठौर, श्री दशरथ जैन, श्री अम्‍बालाल मीणा, श्री रमेशचंद्र जैन, शा.मा.वि. रेवली देवली श्री गोपाल नागदा सहा.शि., श्रीमती रश्मि माहेश्‍वरी स.शि., श्री केसरीमल बागडी स.शि, 

श्री मनोज कुमार पाल अध्‍या., श्री कृष्‍णवल्‍लभ नागदा अध्‍या., शा.प्रा.वि.थडौली श्रीमती अनिता जोशी स.अ., श्री अमृतलाल राठौर स.अ., शा.मा.वि.अमावली जागीर श्री मंगल भदौरिया स.अ., श्री शंकरलाल आर्य, श्री रघुनंदन भट्ट के 5-5 दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है।          

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!