मप्र आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना, प्रमोशन, रिटायरमेंट | MP IAS TRANSFER, PROMOTION and RETIREMENT

भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री पी.सी. मीना और श्री अक्षय कुमार सिंह की नवीन पदस्थापना की है। श्री पी.सी. मीना अध्यक्ष प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्यप्रदेश को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग और मानव अधिकार प्रकोष्ठ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उप सचिव मंत्रालय श्री अक्षय कुमार सिंह की सेवाएँ परिवहन विभाग को सौंपते हुए उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम पदस्थ किया गया है।

अपर मुख्य सचिव श्री विनोद सेमवाल सेवानिवृत्त

अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री विनोद सेमवाल को आज सेवानिवृत्त होने पर मंत्रालय में विदाई दी गई। विदाई समारोह में 1985 संवर्ग के भारतीय प्रशासनिक सेवा के श्री सेमवाल ने अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर प्रमुख सचिव 'कार्मिक' श्रीमती रशिम अरूण शमी ने कहा कि श्री सेमवाल के सहज, सरल और मार्गदर्शी व्यवहार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निरंतर बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया। श्रीमती शमी ने श्री सेमवाल के स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

श्री अनुराग जैन पदोन्नत

राज्य शासन ने श्री अनुराग जैन प्रमुख सचिव वित्त विभाग तथा विशेष आयुक्त (समन्वय) मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली (अतिरिक्त प्रभार) को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत किया है।

राजभवन में पदस्थ सचिव श्री डी.डी. अग्रवाल रिटायर

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में पदस्थ सचिव श्री डी.डी. अग्रवाल को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी। राज्यपाल ने श्री अग्रवाल को शाल, श्रीफल और स्मृति-चिन्ह भेंट किये। राज्यपाल ने श्री अग्रवाल के कार्यकाल की सराहना की। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित श्री अग्रवाल के परिजन उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!