भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस (MADHYA PRADESH) ने डायल 100 सुविधा शुरू की थी। कॉल-लगाएं, पुलिस-बुलाएं लेकिन कई बार ऐसा होता है और अक्सर महिलाओं या लड़कियों (FEMALE / GIRL) के साथ होता है कि वो मुसीबत (PROBLEM / DANGER) में होतीं हैं परंतु कॉल (MOBILE CALL) नहीं कर सकतीं। इसी समस्या को दूर करने के लिए मप्र पुलिस ने MPeCop MOBILE APP शुरू किया है।
एमपी ई कॉप मोबाइल एप में खास बात यह है कि यदि किसी महिला या लड़की को इमरजेंसी हेल्प (EMERGENCY HELP) चाहिए तो उसे कॉल लगाने की जरूरत नहीं है। वो बस चुपके से मोबाइल एप ओपन करे, धीरे से इमरजेंसी नंबर का बटन दबाए और बस हो गया। थोड़ी ही दूर में डायल 100 की तरह पुलिस उस लड़की के पास होगी। पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है। लड़कियों की अपील की जा रही है कि वो ज्यादा से ज्यादा इस एप को डाउनलोड करें एवं दूसरी लड़कियों को भी करा दें ताकि वो हमेशा, हर जगह और हर समय सुरक्षित रह सकें।
इस एप में लड़कियों के 3 परिजनों के नंबर भी रजिस्टर्ड किए जाते हैं।
जबकि एक पास के थाना और कंट्रोल रूम का नंबर होता है।
कोई भी लड़की यदि परेशान में होगी तो वह तुरंत इमरजेंसी नंबर का बटन दबा देगी।
बटन दबते ही कंट्रोल और परिचितों के पास मैसेज पहुंचेगा।
उन्हे आपकी लोकेशन भी मिल जाएगी।
वो चाहें तो आपको कॉल किए बिना चुपके से भी आपके पास पहुंच सकते हैं।
एमपी ई कॉप मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें