भोपाल। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत सिंह कुशवाह ने प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के लोकसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित किए हैं।
जिसमें भोपाल श्री रामनिवास गुर्जर प्रभारी एवं श्री जमना सेन, श्री रूपेश पाटिल सहप्रभारी, मुरैना श्री मुकेश सिंह यादव प्रभारी एवं श्री बारेलाल राजपूत, श्री परमार सिंह गुर्जर सह प्रभारी, भिण्ड श्री केदार सिंह वर्मा प्रभारी एवं श्री अजीत सिंह घुरैया सह प्रभारी, ग्वालियर श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर प्रभारी एवं श्री जण्डेल सिंह गुर्जर, श्री राव साहब गुर्जर सह प्रभारी, गुना श्री रामस्वरूप रावत प्रभारी एवं श्री विनोद राठौर, श्री रामवीर यादव सह प्रभारी, सागर श्रीमती सारिका वर्मा प्रभारी एवं श्री विजय जाट सह प्रभारी, टीकमगढ़ श्रीमती सरोज राजपूत प्रभारी एवं श्री संजीव वर्मा सह प्रभारी, दमोह श्री अक्षय नामदेव प्रभारी एवं सत्येंद्र साहू सह प्रभारी, खजुराहो श्री शैतान सिंह पाल प्रभारी एवं श्री देवेन्द्र सोनी सह प्रभारी, सतना श्री संतोष सोनी प्रभारी एवं श्री वालेन्द्र विश्वकर्मा, श्री भारत ताम्रकार सह प्रभारी,
रीवा श्री अनिल चैरसिया प्रभारी एवं श्री विशम्भर पटेल सह प्रभारी, सीधी श्री शंकर प्रसाद सोनी प्रभारी एवं श्री राजमणी साहू, श्री दिलीप शाह सह प्रभारी, शहडोल श्री रमापति जायसवाल प्रभारी एवं श्री हरीश विश्वकर्मा, श्री भागीरथी पटेल सहप्रभारी, जबलपुर श्री रविकरण साहू प्रभारी एवं श्री हरि सिंह लोधी, श्री भोलाशंकर सोनी, श्री कैलाश साहू सह प्रभारी, मण्डला श्री राजेन्द्र चैकसे एवं श्री प्रमोद पटेल, श्री राजेश चैरसिया सहप्रभारी, बालाघाट श्री अनिल घुवारे प्रभारी एवं श्री सूरज ब्रम्हे सह प्रभारी, छिंदवाड़ा श्री सुरेन्द्र राठौर प्रभारी एवं श्री कमलेश लोखण्डे, श्री राजू नंदवंशी सह प्रभारी, होशंगाबाद श्री रामकिशोर नंदवंशी प्रभारी एवं श्री महेन्द्र सोनी सहप्रभारी,
विदिशा श्री पूनमचंद्र पटवारे प्रभारी एवं श्री दीपक चैरसिया, श्री दीपक नरवरिया सहप्रभारी, राजगढ़ श्री जगदीश पंवार प्रभारी एवं श्री रामनारायण दांगी, श्री अनिल महेश्वरी सहप्रभारी, देवास श्रीमती संगीता सोनी एवं श्री बाबूलाल वर्मा पूर्व विधायक, श्री राजू गवली सहप्रभारी, उज्जैन श्री शील लश्करी प्रभारी एवं श्री धीरज आंजना सहप्रभारी, रतलाम श्री विजय चैधरी प्रभारी एवं श्री लोकेश राठौर सह प्रभारी, मंदसौर श्री धीरज पाटीदार प्रभारी एवं श्री मोहन पटैल, श्री कन्हैयालाल चारण सहप्रभारी, धार श्री नरेंद्र राठौर एवं श्री मस्तान सिंह मारण सहप्रभारी, इंदौर श्री मांगीलाल रेडवाल प्रभारी एवं श्रीमती राधा कुशवाह, श्रीमती मंजुला पाटीदार सहप्रभारी, खरगौन श्री लक्ष्मीनारायण साहू प्रभारी एवं श्री राजेन्द्र भावसार सहप्रभारी, खण्डवा श्री कुंदन सोनी प्रभारी एवं श्री नीलेश कौशल सह प्रभारी, बैतूल श्री राजेश कुशवाह प्रभारी एवं श्री हंस राय सह प्रभारी घोषित किया।