छिंदवाड़ा JE VIVEK DUBEY रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त | MP NEWS

Bhopal Samachar
छिंदवाड़ा। लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि उसने जिले के ग्राम कुंडालीकला में स्थित बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय में पदस्थ जूनियर इंजीनियर (जेई) विवेक दुबे और कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष कुमार शर्मा एक छापामार कार्रवाई के दौरान 8 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इन दोनों ने एक किसान से नया कनेक्शन देने के लिए 9500 रुपए रिश्वत मांगी थी।

जबलपुर से आई लोकायुक्त टीम में शामिल डीएसपी जेपी वर्मा के मुताबिक परासिया तहसील के ग्राम पसला निवासी शेर खान ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि नया बिजली कनेक्शन देने के बदले कुंडाली कला में पदस्थ जेई विवेक दुबे और कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष कुमार शर्मा 9 हजार 500 रुपए रिश्वत मांग रहे हैं।

बाद में 8 हजार रुपए में सौदा तय हो गया। इस शिकायत के बाद गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से टीम ने कुंडालीकला स्थित बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय में छापा मारकर जेई विवेक दुबे और कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष कुमार को फरियादी शेर खान से 8 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!