ग्वालियर। SUNRISE FLEXIPACK INDIA PRIVATE LIMITED लोन घोटाला मामले में EOW ने कंपनी के डायरेक्टर्स के अलावा मध्य प्रदेश वित्त निगम के महाप्रबंधक आर एस कापसे, डिप्टी जनरल मैनेजर अनिल दुबे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। आरोपियों में से आरएस कापसे का निधन हो चुका है।
ईओडब्ल्यू को राहुल श्रीवास्तव एवं राजेश सोलंकी द्वारा वर्ष 2009 में लिखित शिकायत कर बताया गया था, कि 2003 व 2004 में मैसर्स सनराइज फ्लेक्सीपैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 30 लाख का अतिरिक्त ऋण फर्जी बिलों के आधार पर फाइनेंशियल कॉरपोरेशन के अधिकारियों से सांठगांठ कर ले लिया था, जिसके चलते अतिरिक्त भुगतान स्वीकृत करा कर शासन को 30 लाख की आर्थिक क्षति पहुंचाई थी।
शिकायत की जांच के आधार पर यह बात सामने आई कि मालनपुर की फर्म ने वित्त निगम के अधिकारियों से सांठगांठ कर 30 लाख का भुगतान स्वीकृत कराया है। यानी लोन घोटाला हुआ है। जिसके बाद सभी संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
SUNRISE FLEXIPACK INDIA PRIVATE LIMITED
Sunrise Flexipack India Private Limited is a Private incorporated on 04 December 1998. It is classified as Non-govt company and is registered at Registrar of Companies, Gwalior. It is inolved in Manufacture of plastic products. Sunrise Flexipack India Private Limited's Corporate Identification Number is (CIN) U25203MP1998PTC013193 and its registration number is 13193.Its Email address is and its registered address is A-2 VIVEK VIHAR GWALIOR MP