GWALIOR रेलवे स्टेशन आग, अफरा तफरी, रेल यातायात बंद | MP NEWS

नीतू शर्मा/ग्वालियर। रेलवे स्टेशन में आग लग गई। अल सुबह आग की लपटें देखकर स्टेशन पर भगदड़ मच गई। रेल विभाग के कर्मचारी अपनी कुर्सियां छोड़कर भाग गए। रेल यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि बिरला नगर के पास एक मालगाड़ी भी डिरेल हो गई है।




घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है। अचानक भोजनालय की तरफ से आग की लपटें निकलना शुरू हुईं। लोग समझ पाते तब-तक जनता खाना भोजनालय, उसके नजदीक गीताप्रेस गोरखपुर की दुकान, प्रतीक्षालय इत्यादि में आग लग चुकी थी। आग की लपटों को देखकर भगदड़ मच गई। तत्काल राहत कार्य शुरू किए गए और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। कोई जनहानि की खबर नहीं है। 

स्टेशन छोड़कर भाग गए कर्मचारी

इस हादसे से घबराए रेल कर्मचारी स्टेशन को लापवारिस छोड़कर भाग गए। समाचार लिखे जाने तक घटना को 2 घंटे से ज्यादा हो गया था परंतु रेल यातायात शुरू नहीं हो पाया था। रेलवे स्टेशन का पूछताछ काउंटर यहां तक कि टिकट काउंटर पर भी कर्मचारी नहीं थे। रात करीब 6:20 बजे राहत ट्रेन आई उसके बाद यातायात बहाल किया जाएगा। इससे पहले रात करीब 3 बजे बिरला नगर के आसपास एक मालगाड़ी डिरेल हो गई।  
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!