भोपाल। लोकसभा चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज कांग्रेस नेता एवं कारोबारी गोविंद गोयल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर की ट्रिक यूज करना शुरू कर दिया है। आज वो भाजपा के मंच पर पहुंचे और भाजपा नेताओं से गले मिले।
प्रदेश कांग्रेेस कमेटी के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल आज आम्बेडकर जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने भाजपा नेताओं से प्रेम जताते हुए बातचीत की और उनके गले भी मिले। यह सारा उपक्रम मीडिया को दिखाने के लिए था। बता दें कि गोविंद गोयल भोपाल सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे पंरतु पार्टी ने दिग्विजय सिंह को टिकट दे दिया। तभी से वो नाराज चल रहे हैं।
बाबूलाल गौर की ट्रिक है
बता दें कि यह ट्रिक मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा भाजपा नेता बाबूलाल गौर यूज करते हैं। जब भी पार्टी में उनका महत्व कम होता है वो कांग्रेस के मंच पर चले जाते हैं। कांग्रेस के नेताओं को अपने घर बुलाते हैं और फिर मीडिया को भी बुलाते हैं ताकि मैसेज क्लीयर जाए।