GOOGLE PLAY STORE बार-बार ERROR दिखा रहा है तो ऐसे ठीक करें | TECH TIPS

क्या आपका भी गूगल प्ले स्टोर काम नहीं कर रहा है। (GOOGLE PLAY STORE NOT WORKING) जब भी कोई मोबाइल एप डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं तो इरर दिखाता है। (GOOGLE PLAY STORE SHOWING ERROR) कोई भी मोबाइल एप डाउनलोड नहीं हो रहा है (CAN NOT DOWNLOAD ANY MOBILE APP) और ऐसा बार-बार हो रहा है तो समझ लीजिए कि अब उसे आपके इंजीनियर दिमाग की जरूरत है। हम आपको कुछ टिप्स दे देते हैं फिर आप खुद बिना सर्विस सेंटर के इसे ठीक कर सकते हैं। 

सबसे पहले यह जांच करें

सबसे पहले यह बात समझ लें कि गूगल प्ले स्टोर हमेशा एक समय पर एक ही एप को डाउनलोड करता है तो अगर आपके पास कुछ पेंडिंग आ रहा है तो समझ जाइए कि एप को डाउनलोड होने में थोड़ा समय लग रहा है। इसके लिए आपको इंतजार करना होगा या फिर माय एप्स और गेम्स सेक्शन में जाकर भी देख सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अपनी इंटरनेट कनेक्टिविटी ऑप्शन को भी चेक कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है जब हम डेटा की बजाय वाईफाई पर क्लिक कर देते हैं और फिर हमारा डाउनलोड पेंडिंग हो जाता है।


अगर ऊपर की सभी चीजें ठीक हैं और फिर भी आप एप डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो ये तरीका अपनाएं।
गूगल अकाउंट में जाकर रिसिंक करें और कैशे को क्लियर करें। 
इसके लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
सबसे पहले सेटिंग्स एप को खोले और एप्लिकेशन पर क्लिक करें।
इसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर क्लिक करें।
इसके बाद क्लियर डेटा को चुनें और कैशे को क्लियर करें।
इसके बाद अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक कर गूगल अकाउंट को क्लिक करें।
अब फोन को रिस्टार्ट करें और फिर से गूगल अकाउंट को सेटअप करें।
अब गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एप डाउनलोड करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !