दुआ में उठ चुके हैं, किसानों के हाथ | EDITORIAL by Rakesh Dubey

Bhopal Samachar
देश चुनाव में लगा है, किसान के हाथ दुआ मांग रहे है। उसे अनुमान लग गया है कि कोई भी जीते उसके अच्छे दिन नहीं आ रहे हैं। जून-जुलाई में मॉनसून के कमजोर रहने की आशंका हर किसान के लिए चिंताजनक है। बारिश का अनुमान लगानेवाली निजी संस्था स्काईमेट ने बताया है कि अलनीनो के कारण जून में 23 और जुलाई में 9 प्रतिशत कम बारिश हो सकती है। किसान के लिए यह खबर किसी चुनाव के नतीजे से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

जो सूचना आई है उसके अनुसार इसका सबसे ज्यादा असर मध्य और पूर्वी भारत पर होगा| हालांकि, पूरे मॉनसून (जून से सितंबर तक) में बारिश औसत के 93 प्रतिशत तक होने का आकलन है, किंतु जून और जुलाई बहुत अहम है, क्योंकि खरीफ फसलों की बुवाई इन्हीं महीनों में होती है| अगर यह अनुमान सही होता है, तो औसत से कम बारिश का यह लगातार तीसरा साल होगा| किसान के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं होगा | इससे खेती पर नकारात्मक असर तो पड़ेगा ही, पानी की उपलब्धता भी कम हो जायेगी| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (गांधीनगर) द्वारा संचालित प्रणाली ने मार्च के आखिरी दिनों का विश्लेषण कर बताया है कि देश का ६२ प्रतिशत जमीनी हिस्सा सूखे की चपेट में है| सबसे ज्यादा संकट आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना तथा पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में है|

इन राज्यों में भारत की करीब ४० प्रतिशत आबादी रहती है| अभी तक केंद्र सरकार ने किसी भी क्षेत्र को सूखा-प्रभावित घोषित नहीं किया है, परंतु आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान की सरकारों ने कई जिलों को संकटग्रस्त श्रेणी में डाल दिया है|जानकारों का मानना है कि अभी मॉनसून में देरी है, आगामी तीन महीनों में इन इलाकों में हालत और गंभीर होगी. जून और जुलाई में अगर ठीक से बारिश नहीं हुई, तो संकट गहरा हो जायेगा. पिछले साल अक्तूबर से दिसंबर के बीच सामान्य से ४४ प्रतिशत कम बरसात हुई थी| इस अवधि की बारिश पूरे साल की बारिश का १०  से २० प्रतिशत होती है| पिछले मॉनसून में सामान्य से ९.४ प्रतिशत कम बरसात हुई थी| यदि यह कमी १० प्रतिशत होती है, तब मौसम विभाग सूखे की घोषणा कर देता है|  भारत को २०१५  से इस मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है| वर्ष २०१७ की अच्छी बारिश ने बड़ी राहत दी थी और खाद्यान्न उत्पादन भी बढ़ा था. पर उसके बाद मॉनसून कमजोर पड़ता रहा है. बड़े जलाशयों में पानी क्षमता से काफी कम है|

इस सूखे से जहां कृषि संकट बढ़ेगा, वहीं सिंचाई और अन्य जरूरतों के लिए भूजल का दोहन भी अधिक होगा| इसका एक नतीजा पलायन के तेज होने के रूप में भी हो सकता है, जिससे शहरों और अन्य क्षेत्रों पर दबाव बढ़ेगा| निश्चित रूप से यह स्थिति अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती होगी और इससे जूझना आगामी सरकार के लिए आसान नहीं होगा|

देश के राष्ट्रपति और वित्त मंत्री रह चुके प्रणब मुखर्जी ने कभी कहा था कि देश का असली वित्त मंत्री मॉनसून है| भूजल, नदियों और जलाशयों के साथ जमीनी हिस्से के लिए पानी का सबसे बड़ा स्रोत बारिश ही है| ऐसे में जरूरी है कि सरकारें और संबद्ध विभाग इस संकट का सामना करने की तैयारी तेज करें| किसान के हाथ में खेती या दुआ ही है |
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!