DIGVIJAY SINGH ने अपना घोषणा पत्र जारी किया | BHOPAL MANIFESTO

आनंद बंदेवार/भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र पहले ही जारी कर दिया था परंतु आज प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। उन्होंने इसे 'विजन भोपाल' (VISION BHOPAL) नाम दिया है। इस तरह उन्होंने यह भी साबित करने की कोशिश की है वो एक क्रिएटिव नेता हैं और भोपाल को देश के सबसे अच्छे शहरों की लिस्ट में शामिल करने के लिए काम करना चाहते हैं। 

दिग्विजय सिंह के विजन डॉक्यूमेंट (VISION DOCUMENT) में किसान, स्वास्थ्य, रोजगार, हवाई सेवा, शिक्षा कला और पानी जैसे मुद्दों का जिक्र किया गया है। विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि भोपाल को व्यवस्थित ढंग से विकसित बनाने का उनका लक्ष्य रहेगा और इसी का प्लान पेश किया गया है। डॉक्यूमेंट जारी करने से पहले उन्होंने ट्वीट भी किया। नमस्कार, आज का दिन बहुत अहम है। आज मैं भोपाल के विकास को लेकर अपना विज़न शेयर करने जा रहा हूँ। अपनी वे योजनाएं प्रस्तुत करने जा रहा हूँ जिनके आधार पर मैं आपसे आपका अमूल्य वोट मांग रहा हूँ।

दिग्विजय सिंह के 'विजन भोपाल' में क्या खास है | VISION BHOPAL BY DIGVIJAY SINGH

भोपाल बनेगा टूरिस्ट हब
भोपाल में त्वरित हवाई सेवा
आसपास के बड़े शहरों को कॉरिडोर के माध्यम से जोड़ा जाएगा (भोपाल राज्य राजधानी क्षेत्र)
किसान सिटी - फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट उद्यनिकी सेंटर
उत्कृष्ट शिक्षा, उत्तम रोजगार
सीहोर में मेडिकल कॉलेज
वर्किंग वुमन और स्टूडेंट के लिए छात्रावास
ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान बनेगया भोपाल की शान
कला को एहमियत, कलाकारों की सहूलियत, आर्ट सिटी, फ़िल्म सिटी
मेगा लोगिस्टिक एन्ड वेयर हाउस जोन
संत हिरदाराम नगर में टेक्सटाइल ट्रेडिंग हब 
भेल क्षेत्र का समुचित विकास
भोपाल जॉब पोर्टल
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, हर वार्ड में फ्री हेल्थ सेंटर
स्पोर्ट हब, प्रतिभाओं को सम्मान
पब्लिक फ्रेंडली ट्रैफिक सिस्टम
सबको साफ जल, सबका बेहतर कल, हर घर:नर्मदा जल
वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी
नो होमलेस, नो हेल्पलेस, कमज़ोर वर्ग के लिए हाउसिंग स्किम, कॉलोनी को सुविधायुक बनाएंगे
सेफ केपिटल-  फोकस महिलाएं, वृद्ध और बच्चे
ताल सलामत तो भोपाल सलामत, भोपाल ताल का संवर्धन, संरक्षण

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !