BU: BA-BSC NEW EXAM TIME TABLE जारी, कई पेपरों की तारीख बदली

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (BARKATULLAH UNIVERSITY) ने बीए और बीएससी (BA AND BSC) के कुछ पेपरों की तारीख में बदलाव (TIME TABLE CHANGE) किया है। रेगुलर, प्राइवेट और सप्लीमेंट्री के ये पेपर अप्रैल की जगह अब जून में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे। बीयू द्वारा जारी निर्देश (NEW TIME TABLE) में पेपर की तारीख बढ़ाने के कारणों का जिक्र नहीं किया गया है। हालांकि बताया जाता है कि बीयू ने चुनाव के मद्देनजर ऐसा किया है। 

कब होगा किस विषय का पेपर  पहले अब 

बीए प्रथम वर्ष पॉलिटिकल सांइस-1 12 अप्रैल 7 जून 
बीए द्वितीय वर्ष पाॅलिटिकल सांइस-1 11 अप्रैल 10 जून 
बीए द्वितीय वर्ष पॉलिटिकल सांइस-2 15 अप्रैल 12 जून 
(बीए प्रथम वर्ष फिलॉसफी -1 और बीए द्वितीय वर्ष की फिलॉसफी-1 व 2 का पेपर अपने निर्धारित समय और दिनांक को ही होगा।) 

बीएससी प्रथम वर्ष गणित-1 12 अप्रैल 11 जून 
बीएससी प्रथम वर्ष जूलॉजी-1 12 अप्रैल 11 जून 
बीएससी प्रथम वर्ष गणित-2 16 अप्रैल 13 जून 
बीएसी प्रथम वर्ष जूूलॉजी-2 16 अप्रैल 13 जून 
बीएससी द्वितीय वर्ष गणित-1 11 अप्रैल 12 जून 
बीएससी द्वितीय वर्ष जूलॉजी-1 11 अप्रैल 12 जून 
बीएससी द्वितीय वर्ष गणित-2 15 अप्रैल 14 जून 
बीएससी द्वितीय वर्ष जूलॉजी-2 15 अप्रैल 14 जून 
(बीएससी प्रथम वर्ष का भूगोल-1 व 2, क्लीनिकल न्यूट्रीशियन-1 व 2 का पेपर निर्धारित दिन और समय पर ही होगा। बीएससी द्वितीय वर्ष का क्लीनिकल न्यूट्रीशियन-1 व 2 का पेपर तय दिन और दिनांक पर होगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !