भोपाल। 31 वर्षीय महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके एक पुरुष मित्र ने 3 साल तक उसका यौन शोषण किया। अंतरंग संबंध के समय वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करता रहा। इस बीच पुरुष मित्र ने 2 लाख रुपए भी ले लिए।
छोला मंदिर पुलिस के मुताबिक 31 वर्षीय महिला सामाजिक कार्यकर्ता है। तीन साल पहले उसकी पहचान धीरज नामक युवक से हुई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि मई 2016 में उसे कुछ रुपयों की जरूरत थी। इसके लिए धीरज ने अपने घर बुलाया था। जब वह पहुंची तो उसने चाय में कोई नशीला पदार्थ पिलाकर शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने जब शिकायत करने की बात की तो धीरज ने बताया कि उसने उसका फोटो और अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसे वह वायरल करके बदनाम कर देगा।
इन्हीं फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर धीरज और उसका भाई नीरज फरवरी 2019 तक उसका शारीरिक शोषण करते रहे। इस दौरान दोनों ने दो लाख रुपए भी उससे ऐंठ लिए हैं। परेशान होकर उसने पुलिस को शिकायत कर दी, जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।