3 सचिव सस्पेंड, 203 कर्मचारियों सहित 01 सीएमओ को नोटिस | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज प्रशासनिक कार्रवाई के तहत होशंगाबाद में 2 एवं अशोकनगर में 01 सहित कुल 3 ग्राम पंचायत सचिवों को सस्पेंड कर दिया गया जबकि भिंड में 190 व कटनी में 13 कर्मचारियों को कारण बनाओ नोटिस दिए गए हैं। सतना में सीएमओ नगर पालिका को नोटिस दिया गया है। 

खुटवासा के लक्ष्मी नारायण गौर एवं भडंगचीखली के प्रदीप पुरोहित सस्पेंड

होशंगाबाद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस रावत ने विकासखण्ड सिवनीमालवा के 2 ग्राम पंचायत सचिवों को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खुटवासा के सचिव लक्ष्मी नारायण गौर एवं ग्राम पंचायत भडंगचीखली के सचिव प्रदीप पुरोहित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

यह कार्यवाही मतदान केन्द्रो पर मूलभूत सुविधाएं पूर्ण न किए जाने तथा मतदान केन्द्र संबंधी जानकारी लेख न कराएं जाने पर की गई है। जारी आदेशानुसार दोनो ग्राम पंचायत सचिवों को म.प्र. पंचायत नियम अनुशासन तथा अपील नियम संशोधन 2012 की कंडिका भाग-2 के नियम 4 (1) के तहत निलंबित कर उनका मुख्यालय जनपद पंचायत सिवनीमालवा निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत खुटवासा का प्रभार सहायक सचिव भीम सिंह तथा ग्राम पंचायत भडंगचीखली का प्रभार सहायक सचिव प्रदीप गौर को सौंपा गया है।

ग्राम पंचायत मोहरी के सचिव वीर सिंह किरार सस्पेंड

अशोकनगर। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया द्वारा ग्राम पंचायत मोहरी जनपद पंचायत चंदेरी के सचिव वीर सिंह किरार को स्‍वीप प्‍लान अंतर्गत कोई भी गतिविधियां संपादित न करने पर त‍त्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्‍यालय जनपद पंचायत चंदेरी रहेगा।  उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी चंदेरी के प्रतिवेदन के आधार पर सचिव वीरसिंह किरार द्वारा शासकीय कार्यों में लापरवाही, अपने पदीय दायित्‍वों का सफल क्रियान्‍वयन नही किए जाने एवं लापरवही बरतने तथा लोकसभा निर्वाचन 2019 में स्‍वीप प्‍लान अंतर्गत कोई भी गतिविधियां सम्‍पादित नही करने तथा निर्वाचन कार्य में लापरवही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गई।  

भिंड में 190 कर्मचारियों को नोटिस

भिंड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जे विजय कुमार द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत 26 मार्च से 30 मार्च 2019 एवं 3 अप्रैल से 7 अप्रैल 2019 तक मतदान दलो का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसमें उपस्थित होने हेतु अधिकारी/कर्मचारियों को विभाग प्रमुख के माध्यम से सूचित भी किया जा चुका था। इसके बाद भी बिना किसी पूर्व सूचना एवं पर्याप्त कारण के 190 अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। 

अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी/कर्मचारियों में वाहन चालक श्री विजयपाल सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री महेश प्रसाद दीक्षित, वार्डवाय श्री विश्वनाथ यादव, वाहन चालक श्री कैलाश शर्मा, वार्डवाय श्री प्रदीप बाथम, वाहन चालक श्री चन्द्रशेखर सक्सैना, एमपीडब्लू श्री भूपेन्द्र, फार्मा ग्रेड-2 श्री मुन्नालाल, सहायक ग्रेड-2 श्री पीके मोहता, उपयंत्री श्री रामप्रकाश सेंगर, पंप अटेण्डर श्री किशनलाल, चौकीदार श्री संतोष शर्मा, चौकीदार श्री संतोष सिंह भदौरिया, पंप अटेन्डर श्री जयकुमार जैन, चौकीदार श्री सोवरन सिंह कुमार, सर्वेअर श्री गजेन्द्र सिंह, विल क्लर्क श्री महेश कुमार दोहरे, भृत्य श्री रामअवतार, खल्लासी श्री जसवंत राठौर, समयपालक श्री रमेशचंद्रपाल, पम्प ऑपरेटर श्री कौशल किशोर, श्री रवी गुप्ता, श्री रामजीलाल कुशवाह, श्री महेश सिंह भदौरिया, श्री सीमा शाक्य, श्री रामकुमार उपाध्याय, श्री सीमा शाक्य, श्री रामकुमार उपाध्याय, श्री सुरेन्द्र कुमार जाटव, श्री काशीराम शाक्य, श्री रमेश वरेलिया, श्री दलगंजम सिंह, श्री वीरेन्द्र जाटव, श्री विनोद भदौरिया, श्री बिरजू उईके, श्री सुरेन्द्र गुप्ता, श्री दरबार सिंह, श्री लल्लू, चौकीदार श्री पूरन सिंह, श्री नरेश सिंह, श्री बादशाह खान, कुशल हैल्पर श्री चतुर्भज, हैल्पर श्री जयदयाल सिंह, आयल मेन श्री दिल्लीराम, स्थाईकर्मी श्री श्रीराम, श्री रामेश्वर, श्री अमर सिंह कुशवाह शामिल है। 

इसी प्रकार स्थायीकर्मी श्री सरमन, श्री रामकिशन, वाटरमेन श्री जगमोहन, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, सहा.पशु चिकि.श्री शिवप्रताप सिंह, श्री नीलकमल मांझी, श्री रामस्वरूप शर्मा, श्री ओमप्रकाश झा, श्री सुरेन्द्र बाबू, श्री कुलदीप, श्री मिजाजीलाल, श्री महेश देव शर्मा, श्री काजल सिंह, श्री रामकृष्ण शाक्य, उपयंत्री श्री आरआर गोयल, श्री आरके यादव, स्थाई कर्मी श्री सुरेश, श्री अभिलाख, दवासाज श्री हरीश शर्मा, प्रबंधक श्री डीआर साहू, सहायक प्रबंधक श्री केएल सूर्यवंशी, सहा.श्रेणी 1 श्री केसी आर्य, चौकीदार श्री सुरेश कुमार, सहा.ग्रेड-2 श्री रामप्रकाश मौर्य, सहा.ग्रेड:3 श्री महेद्र सिंह भदौरिया, सहा.ग्रेऋ-3 श्री विनोद शुक्ला, भृत्य श्री मंजू शर्मा, सहा.ग्रेड-3 पूजा शर्मा, मीना बाथम, मधुवाला, भृत्य श्री धीरेन्द्र कुमार कौशल, पीसीओ श्री चंद्रप्रकाश दुबे, उपपंजीयक श्री जितेन्द्र, सहा.राजस्व निरीक्षक श्री बृजकिशोर शर्मा, सहा.आपूर्ति अधि.श्री अवधेश कुमार पाण्डेय, भृत्य श्री रविन्द्र शर्मा, सहा.संचालक कृषि श्री रामसुजान शर्मा, सहा.तकनीकी श्री मधुराज सिंह, सहा.आपूर्ति अधि.श्री वीरेन्द्र प्रसाद शर्मा, भृत्य श्री परमोले प्रसाद शाक्य, श्री आलोक सिंह भदौरिया, श्री कल्याण सिंह भदौरिया, श्री सुरेश प्रसाद शर्मा, श्री प्रदीप कुमार सक्सैना, श्री राकेश कुमार मथुरिया, श्री अनिल प्रताप सिंह भदौरिया, श्री रामजस जाटव, श्री डीपी गुप्ता, श्री महेश वर्मा, श्री सीताराम राठौरिया, श्री राजपाल सिंह कुशवाह, श्री अंकित चिंतामन, श्री शैलेन्द्र भदौरिया, श्री अजय कुमार अष्ठाना, श्री रविराम भोपा, श्री अम्बिकेश द्विवेदी, श्री विष्णुपद प्रसाद कॉल, श्री हरीश गोस्वामी, श्री बृजेन्द्र कुमार शामिल है। 

प्रधान अध्यापक शशीशेखर मिश्रा, संविदा शिक्षक श्री कृष्णकांत शर्मा, भृत्य श्री भूपेन्द्र सिंह, अध्यापक श्री सुरेश सिंह कुशवाह, सहा.शिक्षक श्री राघवेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री सुखदेव सिंह, रेनू भदौरिया, श्री भूपेन्द्र, उमादेवी, श्री विनोद कुमार पाण्डेय, भृत्य भागीरथ, अध्यापक दीपिका कुशवाह, सहा.अध्यापक श्री बदन सिंह बघेल, श्री सतेन्द्र सुमन, श्री राजेन्द्र प्रसाद, अध्यापक श्री सुधीर त्रिपाठी, श्री विश्वनाथ पाण्डेय, श्री हजूरी सिंह बघेल, श्री राजेश तिवारी, श्री विजय सोनी, श्री अशोक सोनी, श्री विश्वनाथ गुर्जर, श्री मनोज, प्रा.अध्यापक जगमनराम प्रधान, अध्यापक श्री लाखन सिंह, गुरूजी श्री भारत सिंह बघेल, सहा. अध्या. श्री लालजीत सिंह बघेल, श्री रविन्द्र कुमार, भृत्य श्री सुदामा सिंह, श्री ओमप्रकाश सोनी, सहा.ग्रेड-3 श्री गणेश राव खत्री, सहा.ग्रेड-2 श्री कृष्णपाल सिंह कुशवाह, सहा.ग्रेड-3 आशादेवी, भृत्य श्री माताप्रसाद त्यागी, सितम्बर सिंह, सहा.अध्यापक रश्मि शर्मा, प्रीति शर्मा, श्री नरेश सिंह, शिक्षक श्री नाथूराम शर्मा,  श्री  भारत  सिंह  कौरव,  श्रीमती  गिरिजादेवी,  श्रीमती नीलम कनेरिया, सुमन भटेले, उषा भारती, श्री अखय सिंह, रजनी धाकड, इंद्र पाण्डेय, श्री बालकृष्ण कुशवाह, श्री दीनदयाल अहिरवार, भृत्य इन्द्रवली सिंह कुशवाह, सहा.शिक्षक श्री मुन्नालाल कुशवाह, रोली परमार, श्री अनिल सिंह कुशवाह, श्री मेघनाथ बाथम, सुनीता मिश्रा, सहा.शिक्षक श्री राममहेश शर्मा, भृत्य श्री राजेश ओझा, बीएसी श्री अरविन्द सिंह कुशवाह, सहा.शिक्षक श्री राकेश प्रसाद, वर्षा शर्मा, श्री अनिल रावत, श्री देवेन्द्र चौधरी, श्री किशन शाक्य, श्री जर्दान सिंह, विनय कुमार वर्मा, श्री रामनरेश शर्मा, श्री प्रवीण सिंह कुशवाह, श्री राघवेन्द्र सिंह गुर्जर, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री भूपेन्द्र सिंह भदौरिया,  सहा.अध्यापक अलका भदौरिया माधुरी शुक्ला, आरती नामदेव, श्री दिनेश कुमार हरदेनिया, सहजूराम भगत, श्री रूप सिंह सिकरवार, श्री जण्डेल सिंह, प्राचार्य श्री हरिविलास कुठोरियाप्रा. अध्या.श्री प्रमोद कुमार मिश्रा, सहा.अध्या.श्री राकेश सिंह भदौरिया, श्री अरविन्द सिंह, श्री राममिलन शर्मा, श्री हरगोविन्द किरार, श्री नीतेश अहिरवार, सहा.प्रा.रीता शर्मा, संविदा शिक्षक श्री नरसिंह भदौरिया शामिल है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस में कहा है उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही, उदासीनता, व्यवधान डालने का घोतक है। आपके द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना की है। क्यो न आपके विरुद्ध म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कार्यवाही की जाए, उक्त संबंध में आप अपना सप्रमाण स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अन्दर प्रस्तुत करें। जवाब प्राप्त न होने की दशा में यह मान लिया जाएगा कि अधिरोपित आरोप आपको स्वीकार है, या संतोषप्रद जवाब प्राप्त न होने पर आपके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।

कटनी में 13 कर्मचारियों को नोटिस

कटनी। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 और 3 का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जिले के 9 प्रशिक्षण स्थलों पर दिया गया। प्रथम प्रशिक्षण के दौरान 8 अप्रैल को विभिन्न स्थलों पर अनुपस्थित पाये गये मतदान दलों के 13 अधिकारियों, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज जैन द्वारा संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर समाधान कारक जवाब चाहा गया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहना लापरवाही को प्रदर्शित करता है। संबंधितों द्वारा समय-सीमा में और समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व 1950 एवं उसके नियमों के तहत एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। जिन मतदान दलों के अधिकारियों, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गर्ठ है, उनमें राजेन्द्र तिवारी सहायक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरवारा, राकेश कुशवाहा सचिव जनपद पंचायत रीठी, संतोष कुमार सहायक शिक्षक शासकीय उ.मा. विद्यालय बड़वारा, प्रीति मार्को अध्यापक शासकीय उ.मा. वि. पिपरौंध, रहमतउन निशा सहायक अध्यापक शासकीय उ.मा.वि. विजयराघवगढ़, पंचम सिंह धुर्वे अध्यापक शासकीय उ.मा.वि. बड़वारा, देवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सहायक ग्रेड-3 शासकीय उ.मा.वि. बसाड़ी, कुंदन सिंह मरावी गुरुजी शासकीय उ.मा.वि. बालक सिलौंड़ी, कौशल कुमार असाटी ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी, मनोज नायत सहायक ग्रेड-3 वन मण्डल कटनी, अशोक कुमार जैन उपयंत्री जलसंसाधन विभाग कटनी, रामदत्त निम्न श्रेणी लिपिक आयुध निर्माणी कटनी, विराट देव सिंह कनिष्ठ प्रबंधक म.प्र. स्टेट माईनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड कटनी शामिल हैं।

सतना में सीएमओ नगरपालिका को नोटिस

सतना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने लोकसभा निर्वाचन कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण श्री रमाकान्त शुक्ला मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत चित्रकूट को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। नोटिस का जवाब 24 घण्टे के अन्दर समक्ष में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए हैं।
अपने जिले की प्रशासनिक कार्रवाईयां कृपया इस ईमेल पर भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!