भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जे विजय कुमार द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए सेक्टर अधिकारियों के आदेशों में आंशिक संशोधन किया है।
संशोधित आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र 09-अटेर के सेक्टर क्र. 34-स्योडा मतदान केन्द्र क्र.271-स्योडा नं.1, 272-स्योंडा नं.2, 273-स्योडा नं.3, 274-स्योडा नं.4, 275-स्योडा नं.5, 276-स्योडा नं.6, 277-सींगपुरा नं.1, 278-सींगपुरा नं.2 एवं 279-मीसा पर पूर्व में उप संचालक कृषि विभाग श्री सुरेश प्रसाद शर्मा के स्थान पर अब प्राचार्य पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड श्री अनिल कुमार शर्मा मो.9329620350 को नया सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 11-लहार के सेक्टर क्र.17- सिकरीजागीर के मतदान केन्द्र क्र.122 सिकरी जागीर नं.1, 123-सिकरी जागीर नं.2, 124-लपवाहा नं.1 एवं 125-लपवाहा नं.2 पर पूर्व उपयंत्री ग्रा.यां.से.भिण्ड श्री मनोज गंगराडे के स्थान पर अब ग्रा.या.से.भिण्ड श्री संजय खरे को नया सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव के सेक्टर क्र. 36-गोरम के मतदान केन्द्र क्र.236-दैपुरा, 239-सढा, 237-चिटावली, 238-गोरम, 243-बुजुर्ग पर पूर्व में नियुक्त सेक्टर ऑफिसर सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्री रामबलबान के स्थान पर अब महाप्रबंधक म.प्र.ग्रा.सं.प्रा.इकाई 02 भिण्ड श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा मो.9425121638 एवं सेक्टर क्र.40 रौन के मतदान केन्द्र क्र.297-ररूआ नं.1, 298-ररूआ नं.2, 299-ररूआ नं.3, 300-रौन नं.1, 301-रौन नं.2, 302-रौन नं.3, 303-रौन नं.4, 304-रौन नं.5, 305-रौन 6, 306 रौन नं.7, 307-रौन नं.8, 308-गौरई नं.1, 309-गौरई नं.2 पर पूर्व में सेक्टर ऑफिसर सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास रौन श्री विजय पाण्डोरिया के स्थान पर अब विकास खण्ड अधिकारी लहार श्री रामप्रसाद गौरसिया मो.9826993464 को बनाया गया है।