INDIAN NAVY में 10वीं पास के लिए RECRUITMENT | GOVERNMENT JOB

NEWS ROOM
भारत सरकार (Government of INDIA ) के भारतीय नौसेना विभाग ( Indian Navy ) ने 554 रिक्त पदों के लिए भर्ती अधिसूचना (Job Notification) जारी कर दी है। ऐसे उम्मीदवार जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास व (ITI) से सर्टिफिकेट पास हो, भारतीय नौसेना की नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन कर सकते हैं। जॉब पोस्टिंग विशाखापत्तनम.मुंबई.व कोच्चि होगी। अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 मार्च है। 

Name of the Post :

भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन मेट के 554 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगेे हैं.

कमांड वाइज भर्ती विवरण -

मुख्यालय पूर्वी नौसेना कमान, विशाखापत्तनम (एचक्‍यूईएनसी) - 46 पद

मुख्यालय पश्चिमी नौसेना कमान, मुंबई (एचक्‍यूडब्‍लयूएनसी) - 502 पद

मुख्यालय दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि (एचक्‍यूएसएनसी) - 06 पद

Total Vacancy: 554


वेतन / Salary: 

18000 से 56900

उम्र सीमा / Age Limit 

Minimum: 18 Years
Maximum: 25 Years
Age relaxation is applicable as per rules.

आवेदन फीस / Application fee

जनरल और ओबीसी उम्मदीवारों के लिए 205 रुपये फीस और एससी/ एसटी/ विकलांग/ एक्स सैनिक और महिलाओं के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है.


कैसे करें आवेदन / How to apply

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीख/ IMPORTANT DATES 

Starting Date to Online job Apply: 02 /03 /2019 
Closing Date to Online job Apply: 15 /03 /2019 

Important Links

Apply Online Click Here
Official website click here

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!