BJP MLA ने हिंदुत्व के नाम पर आचार संहिता तोड़ी! | MP NEWS

विदिशा। व्यापमं घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई और विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमाकांत शर्मा का पुलिस को हड़काते हुए वीडिया सामने आया है। इसमें उमाकांत पुलिस कर्मियों से कह रहे हैं कि तुम लोग कैसे हिंदू हो, जो परंपराएं क्या होती हैं- ये नहीं जानते। 

दरसअल, ये यह वाकया बुधवार रात सिरोंज में होली दहन से पहले हुआ। सिरोंज में होली में आग लगाने का चलन बंदूक से है। बंदूक चलाकर होली दहन की जाती है। हर बार की तरह इस बार भी परम्परा निभाई जा रही थी। मौके पर पुलिस ने विधायक को आचार संहिता का हवाला दिया। पुलिस कर्मियों का आचार संहिता का हवाला देते ही विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। 

उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद एसआई को परंपरा का हवाला देकर खूब फटकार लगाई और खरी-खोटी सुनाई। इस बीच विधायक के समर्थक पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते रहे। विधायक ने पुलिस अधिकारियों से कहा तुम लोग कैसे हिंदू हो, जो परंपराएं क्या होती हैं- ये नहीं जानते। यही वीडियो वायरल हुआ। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!