REWA NEWS: BJP विधायक के खिलाफ याचिका, चुनाव अधिकारियों को नोटिस जारी

Bhopal Samachar
जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में रीवा के देवतालाब विधानसभा से भाजपा विधायक गिरीश गौतम ( BJP MLA Girish Gautam) के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका में आरोप लगाया गया है कि मॉकपोल भाजपा के पक्ष में डाले गए मतों को बिना डिलीट किए मतदान करा लिया गया। इसकी वजह से बसपा प्रत्याशी सीमा सिंह (BSP candidate Seema Singh ) की मामूली मतों से हार हो गई। 

न्यायमूर्ति सुबोध अभ्यंकर की एकलपीठ ने भाजपा विधायक गिरीश गौतम, रिटर्निंग ऑफिसर और बूथ क्रमांक 146 के पीठासीन अधिकारी राशि रमन मिश्रा को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब-तलब किया है। रीवा जिले के देवतालाब विधानसभा से बसपा प्रत्याशी सीमा सिंह की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रशासन की मदद से ईवीएम में हेराफेरी की गई। याचिका में कहा गया कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मतदान के पहले ईवीएम में मॉकपोल कराया जाता है। 

देवतालाब विधानसभा के लगभग 25 बूथों में मॉकपोल में भाजपा के पक्ष में डाले गए मतों को डिलीट नहीं किया गया। इसके बाद सीधे मतदान करा दिया गया। इसकी वजह से उनकी 1080 मतों से हार हो गई। अधिवक्ता विपिन यादव के तर्क सुनने के बाद एकल पीठ ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब-तलब किया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!