आजाद अध्यापक संघ का आंदोलन ऐतिहासिक होगा: कनौजिया | MP NEWS

भोपाल। आजाद अध्यापक संघ ( Azad Adhyapak Sangh ) के प्रान्तीय निर्णय अनुसार प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ( Bharat Patel ) एवं प्रान्तीय महासचिव जावेद खान ( General Secretary Javed Khan ) के संरक्षण में 24 फरवरी 2019 रविवार को आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश यादगारे ए शाहजहांनी पार्क ( Yadgare A. Shahjahan Park ) भोपाल में अनिश्चित कालीन धरना/अनशन/आंदोलन प्रदर्शन करेगा। इस आंदोलन में पूरे प्रदेश के समस्त जिलों से हजारों अध्यापक पहुंचेंगे।

आजाद अध्यापक संघ के प्रान्तीय प्रवक्ता विनय कनौजिया ने बताया कि अध्यापकों की लंबित समस्याओं को लेकर 51 जिले से हजारों अध्यापक भोपाल के लिये 23 फरवरी 2019 को अपने सुविधानुसार स्पेशल ट्रेन, बस से भोपाल आंदोलन में जाएंगे। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय बक्शी  ने बताया कि पूर्व में 17 फरवरी 2019 को शासन, प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अध्यापकों की समस्याओं से अवगत करा दिया गया था। जबकी अध्यापकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। इस बार का आन्दोलन भोपाल में एैतिहासिक होगा। और जब तक अध्यापकों की समस्यायें हल नही होती तब तक अध्यापक भोपाल में बने रहेंगे और आंदोलन अनशन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। 

अध्यापकों की प्रमुख समस्यायें/मांगें / Major problems / demands of ADHYAPAK- 

1 अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में समिल समस्त लोक सेवकों को सातवें वेतनमान का लाभ 01 जुलाई 2018 से देने के आदेश जारी वित्त विभाग से इसी माह कराया जाये। यनि फरवरी पेड मार्च भुगतान का आदेश हो।
2 नई पेंशन योजना ( New pension scheme ) को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू ( Old Pension Scheme Applies ) किया जाये।
3 अध्यापक संवर्ग के आश्रितों की अनुकंपा नियुक्ति के आदेश अविलंब सरलीकरण करके जारी किये जायें।
4 प्राथमिक, माध्यमिक पदस्थ लोक सेवकों की स्थानांतरण की प्रावधिक सूची अविलम्ब जारी किया जाये।  और बिना बन्धन के स्थानांतरण नीति जारी की जाए।
5 समस्त अध्यापकों के आदेश शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति करने के अविलंब जारी किया जाये।
6 अध्यापक संवर्ग के लोक सेवकों को क्रमोन्नति/पदोन्नति का लाभ अविलम्ब दिया जाये।
7 गुरुजी को नियुक्ति दिनाँक से पदोन्नति/क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए।
8  वर्ष 2006 और उसके  बाद नियुक्ति अध्यापक संवर्ग के छठवें वेतनमान के निर्धारण में हुई वेतन विसंगति में सुधारकर वेतन निर्धारण कराया जाये।
9 सतना जिले के अमरपाटन, शोहवल, रामपुर विकास खण्ड के 1998 में शिक्षा कर्मी भर्ती के लोकायुक्त प्रकरण के कारण लंबित सहायक अध्यापकों का राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति हेतु आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेश जारी कराया जाये।

जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, मनीष शर्मा, सन्तोष सोनी, शिव नारायण गौर, प्रान्तीय प्रवक्ता विनय कनौजिया व असलम शाह, प्रान्तीय सचिव अमर सिंह राठौर, जिला संगठन मंत्री दिलीप सिंह बघेल, सुखेंद्र सिंह चौहान, राम सिंह,  कपिल देव सिंह, उपेंद्र सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, प्रमोद पटेल ,दुर्गेश साहू, संदीप पटेल, प्रान्तीय मीडिया प्रभारी यस एन पाल, जिलाउपाध्यक्ष महेंद्र पांडेय व विनोद कुमार पटेल, जिला सचिव के पी सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह आदि ने अध्यापकों से अपील की है कि वो इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर इसे सफल बनाएं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!