INDIA HELPLINE: पुलिस, ऐंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और वुमन हेल्पलाइन का नया नंबर | NATIONAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। पुलिस (100), एंबुलेंस (108), वुमन हेल्पलाइन (1090) और फायर ब्रिगेड (101) जैसे सभी इमरजेंसी सर्विस के लिए अब देशभर में एक ही नंबर होगा 112. यानी कोई भी इमरजेंसी हो तो अब 112 पर कॉल कर आप मदद ले सकते हैं। 

मप्र पुलिस की टेलीकॉम शाखा ( Integrated control room ) इसकी नोडल एजेंसी है। इन सभी नंबर्स को जल्द ही डिपो चौराहा स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से जोड़ दिया जाएगा, ताकि किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर हुई कॉल यहां डायवर्ट हो जाए। 19 फरवरी के बाद ये सेवा उप्र, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, मप्र, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेशों में मिलने लगेगी, जबकि हिमाचल प्रदेश और नागालैंड में ये नंबर शुरू किया जा चुका है। 

एडीजी उपेंद्र जैन के मुताबिक इमरजेंसी के लिए एक ही नंबर रखने से जरूरतमंद को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। उसे बहुत से नंबर याद रखने या नोट करने की अब जरूरत नहीं रहेगी। अस्पताल, फायर और पुलिस की मदद के लिए उसे यही नंबर डायल करना होगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!