MAKHANLAL UNIVERSITY RECRUITMENT घोटाला की जांच के लिए समिति गठित | MP NEWS

भोपाल। एक समय में देश भर में प्रख्यात रहे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हुए घोटालों की जांच के लिए समिति बना दी गयी है। तीन सदस्यों की इस समिति में एम गोपाल रेड्डी, भूपेन्द्र गुप्ता और संदीप दीक्षित शामिल किए गए हैं. ये समिति मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में काम करेगी।

मध्य प्रदेश में नयी सरकार आते ही पत्रकारिता विवि में बदलाव का दौर शुरू हो गया था। 4 जनवरी को वीसी जगदीश उपासने ने अपना इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि को विवि का प्रभारी कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जगदीश उपासने के बाद विश्व विद्यालय के रैक्टर लाजपत आहूजा और फिर कुलसचिव संजय द्विवेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। द्विवेदी की जगह दीपेन्द्र बघेल को कार्यवाहक कुलसचिव बनाया गया था। अनुमान है कि करीब एक महीने के अंदर नए कुलपति की नियुक्ति हो जाएगी।

कमलनाथ ने सीएम की कुर्सी संभालते ही विश्व विद्यालय में पिछले 12 साल में हुई नियुक्तियों का रिकॉर्ड मांगा था। दरअसल विश्व विद्यालय के प्रमुख पदों पर संघ समर्थित लोगों का दबदबा था। इसलिए विश्व विद्यालय कांग्रेस सरकार के राडार पर है। सरकार बदलते ही विश्वविद्यालय में बदलाव तय माना जा रहा था। विश्व विद्यालय में 2010 से लेकर 2016 तक जो नियुक्तियां की गयी थीं उनमें गड़बड़ी की शिकायतें आयी थीं। मामले की शिकायत लोकायुक्त में भी हुई थीं। विधानसभा में भी इस पर सवाल उठा था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!