बोर्ड परीक्षा: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन | BOARD EXAM MP BOARD HELP LINE NUMBER

भोपाल। एमपी बोर्ड ने मार्च में प्रस्तावित हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षा ( High School and Higher Secondary Examination ) के छात्र ( STUDENT ) व उनके पालकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर पूरे 12 घंटे तक एक्सपर्ट उपलब्ध रहेंगे। कोई भी छात्र या पालक परीक्षा के समय आने वाली समस्याओं व बोर्ड की योजनाओं को लेकर बात कर सकेंगे।

एमपी बोर्ड के संभागीय अधिकारी आरपी बरेहिया ने कहा, हेल्पलाइन पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक अलग-अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे। कोई छात्र यदि रूबरू होकर भी एक्सपर्ट से बात करना चाहे तो वह भोपाल स्थित मुख्यालय में संपर्क कर सकता है। उल्लेखनीय है कि परीक्षा के समय छात्र व उनके पालकों को कई तरह के मानसिक तनाव रहते हैं, इन्हें दूर करने के लिए ही बोर्ड पिछले कुछ साल से हेल्पलाइन सेवा की सुविधा देता है।

इन विषयों पर मदद करेंगे एक्सपर्ट 

बोर्ड की बेस्ट फाइव स्कीम में फायदा कैसे मिलेगा? 
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के कोर्स व इनकी जानकारी। 
परीक्षा को लेकर बोर्ड के दिशा निर्देश क्या हैं? 
किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव को दूर करने की सलाह। 
परीक्षा में बेहतर सफलता के लिए क्या किया जाए? 
पढ़ाई के दौरान आने वाली परेशानी कैसे दूर की जाए? 
परीक्षा के दिनोंं में छात्र को क्या खाना चाहिए क्या नहीं? 
रात-दिन पढ़ने के दौरान स्वस्थ कैसे रहें? 
एकाग्रता बनाए रखने के लिए उपयोगी टिप्स। 

(नोट-छुट्टी के दिन भी एक्सपर्ट उपलब्ध रहेंगे।) 
ये हैं हेल्पलाइन नंबर : 
टेलीफोन नंबर-0755-2570248, 2570258 व टोल फ्री नंबर-18002330175 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !