OLD PENSION SCHEME बहाली को लेकर एकजुट हुये कर्मचारी | EMPLOYEE NEWS

शिवपुरी। New Pension Scheme बंद कर पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर अब कर्मचारी एकजुट होने लगे हैं। 01 जनवरी 2004 को तात्कालीन सरकार द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम बंद कर कर्मचारियों को ( NPS ) नवीन पेंशन स्कीम लागू की गई थी। जिसका विरोध कर्मचारी काफी लम्बे समय से कर रहे हैं। अपने आंदोलन को तेज करते हुये संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आहवान पर हाल ही में कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन बंद करने की तिथि को काली पट्टी बॉध, काला दिवस मनाया। 

नेशनल मूबमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश संघ के प्रवक्ता राजकुमार सरैया ने बताया कि संघ के बैनर तले गत दिवस सावरकर पार्क में बैठक आयोजित हुई जिसमें कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुये काली पट्टी बांध विरोध प्रकट कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। बैठक में मध्यप्रदेश कोर कमेटी के सदस्य मनमोहन जाटव, जिला संयोजक केपी जैन तथा जिलाध्यक्ष जनक सिंह रावत प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

इस बैठक में सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुखर हुये। बैठक में मनोज पुरोहित, नीरज मिश्रा, मनोज बाथम, विष्णू राठौर, विनोद श्रीवास्तव, रोमेश गुर्जर, विनय रावत, राकेश खरे, हाकिम यादव, महावीर मुद्गल, वीरेन्द्र रावत, केके पाण्डे, अरविन्द भार्गव, मोकम रावत, सुल्तान, सत्यनारायण शर्मा संतोष श्रीवास्तव, नंदकिशोर पाण्डे आदि उपस्थित थे। यह विरोध प्रदर्शन जिले के करैरा में धर्मेन्द्र जैन आमोल तथा पोहरी में अवधेश सिंह तोमर कोलारस में राजेश सोनी के नेत्रत्व में भी काली पट्टी बॉध बिरोध प्रकट किया गया। संघ के सुनील वर्मा ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाल होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। आगामी समय में कार्यकारिणी का विस्तार कर आंदोलन को और तेज किया जायेगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!