BJP का 'वंदे मातरम' आंदोलन शुरू, मंत्रालय के बाहर जुटे नेता, 109 MLA भी आएंगे | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। भाजपा ने मौका लपक लिया है। सीएम कमलनाथ ने मंत्रालय में हर माह की पहली तारीख को आयोजित होने वाले 'वंदे मातरम' गायन को बंद करवा दिया था। अब भाजपा ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। आज 02 जनवरी को भोपाल में मौजूद तमाम भाजपा नेता वल्लभ भवन के सामने पार्क में जा पहुंचे। वो सीएम कमलनाथ के इस आदेश का विरोध कर रहे हैं। 

07 तारीख को 109 विधायक गाएंगे 'वंदे मातरम'
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेताप्रतिपक्ष इन वेटिंग शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बीजेपी के 109 विधायक आगामी 7 जनवरी को मध्यप्रदेश के सचिवालय में वंदे मातरम गाएंगे। इससे पहले उन्होंने 6 जनवरी को प्रदर्शन करने का ऐलान किया था परंतु 6 जनवरी को रविवार है अत: अब कार्यक्रम 07 जनवरी को होगा। 

कमलनाथ ने बैठी भैंसों में लट्ठ मार दिया
कर्मचारियों में देशभक्ति की भावना जागृत रहे इस उद्देश्य से मंत्रालय में 'वंदे मातरम' का गायन शुरू किया गया था। अफसरों ने त​र्क दिया है कि 3000 में से सिर्फ 300 कर्मचारी ही आते थे, इसलिए यह अनुपयोगी हो गया था परंतु आलोचकों का कहना है कि 300 ही सही, यदि देश के प्रति श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं तो क्या बुराई थी। इसमें कोई बड़ा खर्चा भी नहीं था और यह आरएसएस की शाखा नहीं है। इसे बंद नहीं करना चाहिए था। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!