कांग्रेस भवन पर लगा 'नोबडी एलाउड' का पोस्टर | POLITICAL NEWS

NEWS ROOM
RAIPUR: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर संस्पेंस गहराता जा रहा है। इस बीच जहां समर्थकों का जमावड़ा कांग्रेस मुख्यालय 'राजीव भवन' के सामने लग गया है, वहीं विधायकों को नजरबंद कर दिया गया है। सभी विधायकों को मीडिया से मिलने, बाहर जाने और किसी से भी बात करने पर रोक लगा दी गई है। माना जा रहा है कि विधायक सुबह से मीडिया से बात कर रहे थे, ऐसे में यह कदम उठाया गया है। 

एक ओर जहां छत्तीसगढ़ को लेकर दिल्ली में सीएम की कुर्सी फंसी हुई है, वहीं रायपुर में भी विधायकों को कांग्रेस मुख्यालय में रोक लिया गया है। मुख्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरे तल पर जहां विधायक दल की बैठक होनी है, वहां बैरिगेट लगाकर नोबडी एलाउड का पोस्टर लगा दिया गया है। 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।  हलांकि उससे पहले ही नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के रायपुर व भिलाई स्थित बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां पायलेटिंग गाड़ियां भी पुलिस की पहुंच गई हैं। वहीं दुर्ग में भी ताम्रध्वज साहू के घर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी पहुंच गए हैं। तीनों नेताओं के बंगले पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया है और समर्थन में नारेबाजी हो रही है। 

17 दिसंबर को होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद 17 दिसंबर को नई सरकार शपथ लेगी। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि रविवार को विधायक दल की दोपहर 12 बजे बैठक होगी। इसके बाद कांग्रेस नेता राजभवन जाकर राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और विधायकों की सूची सौंपेंगे। फिर 17 दिसंबर सोमवार को साइंस कॉलेज में शाम 4.30 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!