मंत्रियों को ये विभाग फाइनल हो गए थे, देर रात लिस्ट अटक गई | MP NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। कांग्रेस सरकार का ड्रामा जारी है। मंत्रिमंडल में शामिल ना किए गए विधायक इस्तीफा लिए बैठे हैं तो इधर विभागों का बंटवारा नहीं हो पा रहा है। दिल्ली में गुरूवार देर रात एक लिस्ट फाइनल हो गई थी लेकिन देर रात जारी होने से पहले ही अटक गई। गुरुवार को कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच तीन दौर की बातचीत के बावजूद विभाग बंटवारे पर एक राय नहीं बनी। गृह, वित्त, स्वास्थ्य और नगरीय प्रशासन समेत कुछ बड़े विभागों पर तीनों नेता असहमत हैं। 

सबसे ज्यादा पेंच गृह और स्वास्थ्य पर फंसा है। हालांकि अन्य विभागों पर राय बनने के बाद इनकी सूची दिल्ली में पार्टी आलाकमान को भेज दी गई है। इससे पहले दिन में कमलनाथ ने सिंधिया के साथ लंबी चर्चा की। दिग्विजय के साथ भी उनकी दो बार बात हुई। सीएम कमलनाथ जनता से जुड़े प्रमुख विभागों गृह, नगरीय प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अपने ही समर्थकों के पास रखना चाहते हैं। पर इन विभागों में से एक-दो पर दिग्विजय और सिंधिया एकमत नहीं हैं। इसीलिए दिन में चले मंथन के बाद देर रात सूची आते-आते अटक गई।

यहां फंसा पेंच....

नाथ-दिग्विजय द्वारा स्वास्थ्य और नगरीय प्रशासन पर जिन मंत्रियों के नाम तय किए जा रहे हैं, उन पर सिंधिया ने असहमति जताई है। वे डॉ. प्रभुराम चौधरी के लिए स्वास्थ्य विभाग चाहते हैं, जबकि चौधरी को स्कूल शिक्षा दिया जाना प्रस्तावित है। इसी तरह तुलसी सिलावट को गृह या नगरीय प्रशासन विभाग जैसा डिपार्टमेंट दिलाए जाने के लिए सिंधिया जोर लगा रहे हैं, फिलहाल सिलावट को स्वास्थ्य दिया जाना प्रस्तावित है। फिलहाल जो सूची बनेगी वह प्रदेश प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया से अनुमोदित कराई जाएगी।

युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी देने की चर्चा...

विभागों के बंटवारे में खास बात यह है कि कैबिनेट में शामिल किए गए युवा विधायकों में दिग्विजय के पुत्र जयवर्धन समेत उमंग सिंघार को वन, तरुण भानोत को नगरीय प्रशासन, प्रियव्रत सिंह को ऊर्जा और सचिन यादव को कृषि जैसे महत्वपूर्ण विभाग सौंपे जाने की खबर है।

ये लिस्ट तैयार हुई थी

डाॅ. गोविंद सिंह सहकारिता
सज्जन सिंह वर्मा पीडब्ल्यूडी
बाला बच्चन गृह मंत्रालय
आरिफ अकील गैस राहत, अल्प संख्यक कल्याण और सूक्ष्म उद्योग
लाखन सिंह यादव सामाजिक न्याय
डाॅ. विजय लक्ष्मी साधौ चिकित्सा शिक्षा
तुलसी सिलावट लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
गोविंद सिंह राजपूत राजस्व
ओमकार सिंह मरकाम आदिमजाति कल्याण
सुखदेव पांसे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
प्रभुराम चौधरी स्कूल शिक्षा
जयवर्धन सिंह वित्त मंत्रालय
कमलेश्वर पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास
तरुण भानोत नगरीय प्रशासन
पीसी शर्मा उच्च शिक्षा
सुरेंद्र सिंह बघेल नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण
जीतू पटवारी खेल एवं युवा कल्याण
सचिन यादव कृषि मंत्रालय
उमंग सिंघार वन
महेंद्र सिंह सिसोदिया श्रम
इमरती देवी महिला एवं बाल विकास
ब्रजेंद्र सिंह राठौर खनिज
बाकी 6 मंत्रियों के विभागों को लेकर देर रात तक मंथन जारी रहा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!