मंदिर बनाना कोई हमारे परिवार से सीधे: ज्योतिरादित्य सिंधिया | ELECTION NEWS

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के यूथ आइकन एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सीखना है कि मंदिर कैसे बनाएं, तो वह सिंधिया परिवार से सीखे। सिंधिया ने यह भी कहा कि उनके परिवार ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में कुल मिलाकर 60 मंदिर बनवाए लेकिन कभी भी संप्रदायों के बीच कोई विवाद नहीं हुआ। 

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 'राजनीति में धर्म नहीं आना चाहिए और धर्म में राजनीति नहीं आनी चाहिए। जहां तक धर्म का सवाल है, यह एक व्यक्ति का निजी मामला है। बीजेपी की आदत है कि शोर मचाओ और कहो- कसम गीता की, मंदिर हम वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे।' 

उन्होंने आगे कहा, 'हमारा उद्देश्य विकास है, जो हर समुदाय और समाज को समाहित करता है। यह हमारी पुरानी परंपरा है, जिससे हम आगे भी बंधे रहेंगे। जिस प्रकार सुषमा जी बयान दे रही हैं, उन्हें योगी आदित्यनाथ से उनके राजस्थान में दिए बयान के बारे में पूछना चाहिए, उनको सही जवाब मिल जाएगा।' 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !