GUT HOSPITAL: मकान मालिक के कारण बदनाम हो गया | BHOPAL NEWS

भोपाल। GUT GI AND LIVER HOSPITAL CHUNA BHATTI BHOPAL मकान मालिक मीनल सिंह रावत के कारण बदनाम हो गया। भोपाल के एक प्रमुख अखबार ने खबर प्रकाशित की कि अस्पताल संचालक ने टैक्स चोरी की है जबकि नगरनिगम ने मकान मालिक मीनल सिंह रावत को नोटिस दिया था। अस्पताल संचालक यहां किराएदार है। 

मंगलवार को इस मामले में नया मोड़ आया। बताया गया है कि नगर निगम ने चूना भट्टी स्थित गट जीआई एंड लिवर हाॅस्पिटल के संचालक को नहीं बल्कि संबंधित भवन की मालिक मीनल सिंह रावत को प्राॅपर्टी टैक्स जमा करने का नोटिस जारी किया है। गट जीआई हाॅस्पिटल संचालक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्राॅपर्टी टैक्स के विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है। नगर निगम के प्राॅपर्टी टैक्स प्रभारी अर्जुन मेंघानी ने बताया कि टैक्स के खाते में भवन मालिक मीनल सिंह रावत का ही नाम है और नोटिस भी उन्हें ही जारी किया गया है। अस्पताल संचालक को नोटिस जारी करने का प्रश्न ही नहीं उठता। 

GUT GI AND LIVER HOSPITAL के बारे में जानकारी 


यह अस्पताल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में है। यह क्षेत्र कोलार उपनगर में आता है। 
Dr. Virendra Singh Chowdhury इसके डायरेक्टर एवं सर्वाधिकारी हैं। 
Dr Namita Chowdhury, Director इसकी सेकेंड डायरेक्टर हैं। 
Dr. Tikendra Sharma इस अप्ताल के Chief Hospital Administrator हैं। 
प्रॉपर्टी टैक्स या इस तरह की डील डाक्टर टीकेंद्र शर्मा और डॉ. वीरेंद्र सिंह चौधरी करते हैं। 
यह जानकारी अस्पताल की बेवसाइट guthospital. in से प्राप्त हुई। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!