BHUPESH BAGHEL कौन हैं, जीवन परिचय, संपर्क

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का नाम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के लिए घोषित किया गया है। आइए जानते हैं भूपेश बघेल कौन हैं। 

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं। 
भूपेश बघेल कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं। 
भूपेश बघेल की संगठन पर मजबूत पकड़ मानी जाती है। 
रमन सिंह सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण कई बार मुकदमों में भी फंसे, मगर डिगे नहीं।
भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन तहसील में हुआ। 
भूपेश बघेल कुर्मी जाति से हैं। 
कुर्मियों में इनका अच्छा जनाधार माना जाता है। 
भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री पद हेतु चयन में जातिवाद भी प्रमुख आधार रहा। 

भूपेश बघेल 1985 से कांग्रेस से जुड़कर राजनीति कर रहे हैं। 
भूपेश बघेल पहली बार 1993 में विधायक बने थे।
भूपेश बघेल मध्य प्रदेश की दिग्विजय सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। 
भूपेश बघेल वर्ष 2000 में अजित जोगी सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रहे। 
पिछले साल बीजेपी सरकार के एक मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी सामने आई थी। इस मामले में कथित कनेक्शन होने के आरोप में बीजेपी की सरकार में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। 
भूपेश बघेल का फेसबुक पेज
भूपेश बघेल का ट्वीटर अकाउंट

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !