NEEMUCH: सांसद-विधायक को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने विधायक को लगाई फटकार | MP NEWS

श्याम जाटव/नीमच । द्वितीय व्यवहार न्यायधीश नीरज मालवीय की कोर्ट में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आरोपी सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक प्रत्याशी दिलीप सिंह, नपा अध्यक्ष पप्पू जैन और बाबूलाल नागला सहित पांच लोगों को 10-10 हजार के जमानत मुचलके पर रिहाई के आदेश दिए। वहीं विधायक प्रत्याशी को दोबारा से आचार संहिता के उल्लंघन मामले में फटकार लगाई है।

विधायक- सांसद ने कराई जमानत
कैंट पुलिस के अनुसार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में धारा 188 के तहत bjp सांसद सुधीर गुप्ता, भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, पूर्व विधायक के बेटे सज्जन सिंह चौहान, व विहिप के बाबु लाल नागदा को पुलिस ने न्यायालय में किया पेश। 

ये था मामला
दरअसल 14 नवंबर को फॉर्म उठाने के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट परिसर अब की बार 200 पार के नारे लगाए गए थे जिस पर प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज कर  कार्रवाई की गई. थी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !