NDTV INTERVIEW में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया फ्यूचर प्लान, पढ़िए क्या-क्या कहा | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 प्रचार के बीच एक सवाल तेजी से गूंज रहा है कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री कौन होगा। सबसे पहले यह सवाल कमलनाथ से किया गया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तय करेंगे। दिग्विजय सिंह ने कहा कि विधायक दल तय करेगा और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान भी आ गया है। सिंधिया ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सरकार बनाना है। मुझे पद का लालच नहीं है। 

पढ़िए NDTV INTERVIEW में JYOTIRADITYA SCINDIA ने क्या कहा

मेरा मोह किसी पद के साथ नहीं है। पहले हम राज्य में जीत दर्ज कर लेंगे, तब फिर राहुल गांधी तय करेंगे कि राज्य में कांग्रेस का सीएम कौन होगा। 
राज्य में कांग्रेस की पकड़ पर कहा कि इस बार पार्टी में जमीनी एकता है। 
मध्य प्रदेश चुनाव इस बार करो या मरो की लड़ाई है।
मेरे और दिग्विजय सिंह के बीच कोई लड़ाई नहीं है। यह अफवाह भारतीय जनता पार्टी की साजिश है। 

वायरल हुए कमलनाथ के मुसलमान वोट के बयान वाले वीडियो पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने कुछ गलत नहीं कहा है। हर समुदाय ज्यादा से ज्यादा वोट करे। 
राहुल गांधी खुद काबिल हैं। मेरी मदद की उन्हें जरूरत नहीं है। 
मैं दिल्ली या मध्य प्रदेश में कहीं भी जिम्मेदारी निभाने को तैयार हूं। 
इस बार टिकट बंटवारा बहुत ही सटीक तरीके से हुआ है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !