शिवसेना: अधिकृत प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट | mp election news

भोपाल। शिवसेना ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 22 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। अब तक 87 प्रत्याशियों के नाम घोषित हो चुके हैं। जिन प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं उनमें 

छिंदवाड़ा से आशीष पांडेय, अमरवाड़ा से सुनील आहाके, चौरई से अश्विनी रघुवंशी, सौंसर से रविकांत कापसे, परासिया से गौराबाई सिंह, जुन्नारदेव से अनिल उइके, बिजावर से लक्ष्मण प्रसाद मिश्रा, महाराजपुर से उमाशंकर कुशवाह, इंदौर 3 से भेरूलाल चौहान, सांवेर से निर्मला परमार, दिमनी से संतोष सिंह तोमर, जौरा से अवधेश त्यागी, दतिया से महंत रामदूत दास, गुना से प्रमोद पंत पुरवइया, 

शुजालपुर से प्रीतमदास, कालापीपल से सुनील पटेल, सोनकच्छ से रमेशचंद्र सिसोदिया, जबलपुर केंट कन्हैया तिवारी, उत्तर मध्य जबलपुर से अमरेश पांडेय, बरगी से विमलावती पटेल, राघवगढ़ से विजय पटेल, खिलचीपुर से नयनसिंह चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com