अरुण यादव का ट्वीट अवैध उत्खनन का हिसाब लूंगा, CM ने कहा वेलकम | MP NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। कांग्रेस ने बुधनी से अरुण यादव को प्रत्याशी बनाया तो उन्होंने सबसे पहले अपने प्रतिस्पर्धी शिवराज सिंह को ललकारा। यादव ने कहा मुझे नर्मदा में अवैध खनन का हिसाब पूरा करना है। अरुण यादव ने ट्वीट किया कि मुझे मां नर्मदा ने अपनी रेत में हुए अवैध उत्खनन के 1-1 कण और भ्रष्टाचार का हिसाब लेने के लिए बुधनी बुलाया है। मैं शिवराज को घेरने नहीं, पूरे दृढ़विश्वास से उन्हें हराने आया हूं। पूरी पार्टी मेरे साथ चट्टान की तरह खड़ी है। ये लड़ाई किसान के नकली और असली पुत्र के बीच होगी।

यादव के ट्वीट के बाद सीएम शिवराज का भी बयान आया। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने अरुण यादव को बुधनी से उतारकर उनके साथ नाइंसाफ़ी की है। कांग्रेस में सीधे-सादे पिछड़े लोगों के साथ ऐसा होता रहा है। अरुणजी प्रदेश के सम्मानित नेता हैं। उनका क़द बड़ा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। हम विचार से अलग हैं लेकिन विरोधी नहीं हैं। बुदनी में उनका स्वागत होगा।

सीएम ने आगे कहा मुझे अरुण यादव बलि के बकरे नहीं लग रहे। उनके साथ न्याय होना था। उन्हें अपमानित कर प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया। अब लड़ाना था तो बुदनी से लड़ाया। क्या ऐसा व्यवहार करके उनके साथ होना चाहिए था? सीधे सादे पिछड़े लोगों के साथ ऐसा होता रहा है। सीएम ने कहा मैं बुदनी सिर्फ़ वोट डालने जाऊंगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!