BJP प्रत्याशी केपी यादव: मात्र 4 साल में प्रॉपर्टी में दस गुना बढ़ोतरी | MP NEWS

मुंगावली। भाजपा प्रत्याशी डॉ केपी यादव की आय में पिछले चार साल में दस गुना बढ़ोतरी हुई है। उनके साथ उनकी पत्नी की आय भी लगभग डेढ़ गुना बढ़ी है। नामांकन पत्र में दाखिल हलफनामे में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। डॉ केपी यादव मुंगावली विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में जब डॉ अनुराधा यादव ने जिला पंचायत का चुनाव लड़ा था। तब पति पत्नी ने दिए गए शपथ पत्र में डॉ अनुराधा यादव ने पैन नंबर एबीएपीवाय 9973 डी के अनुसार 3 लाख 30 हजार 670 रुपये दर्शाई थी। जो कि चार वर्ष में बढ़कर अब 5 लाख 745 रुपये हो गई है। इसी तरह भाजपा प्रत्याशी डॉ केपी यादव की वर्ष 2014 में पैन नम्बर एएएपीवाय 5001 बी के अनुसार 3 लाख 34 हजार 220 रुपये थी जो कि अब दस गुना बढ़कर 34 लाख 33 हजार 515 ही गई है। 

चल अचल सम्पति में नही हुआ ज्यादा फेरबदल
भाजपा प्रत्याशी डॉ केपी यादव एवं पत्नी अनुराधा यादव पर वर्ष 2014 में  जिला पंचायत चुनाव के समय डॉ केपी यादव पर 39 लाख 40 हजार चल सम्पति एवं 63 लाख की अचल संपत्ति थी। एवं उनकी पत्नी डॉ अनुराधा यादव पर 7 लाख 86 हजार की चल सम्पति व 5 लाख की अचल संपत्ति थी। जो कि अब बैंक खातों में 43 लाख जमा के साथ कुल 1 करोड़ 76 लाख की सम्पति है। इसके अलावा इनकी पत्नी बैंक खातों में 5 लाख जमा के सोने के जेवर के साथ कुल 11 लाख से अधिक की समाप्ति की मालिक है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !