शिवराज सिंह आधी रात को संघ कार्यालय पहुंचे, मात्र 15 मिनट में लौट गए | BHOPAL NEWS

भोपाल। चुनाव प्रचार के दौरान जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ना तो वक्त पर खाना खा रहे हैं और ना ही पूरी नींद ले रहे हैं, अचानक आधी रात को भोपाल स्थित संघ कार्यालय पहुंचे। यहां वो मात्र 15 मिनट रुके और लौट गए। इसी के साथ अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। 

क्या हुआ घटनाक्रम

सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बालाघाट और मंडला का अपना चुनावी दौरा खत्म कर सीएम हाउस जाने के बजाए सीधे भोपाल के संघ कार्यालय पहुंचे। रात लगभग सवा 12 बजे संघ कार्यालय पहुंचे सीएम लगभग 15 मिनट तक अंदर रहे, फिर वापस आ गए। यहां से सीएम शिवराज सिंह सीधे भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और वहां भी 10 मिनट रुककर रवाना हो गए। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह के साथ कोई भी बड़ा नेता नहीं था। 

अब कयासों का दौर शुरू

अचानक आधी रात को शिवराज सिंह आरएसएस कार्यालय क्यों गए। 
क्या संघ ने उन्हे तलब किया था, यदि हां तो मात्र 15 मिनट में वापस क्यों लौटे। 
क्या वो कोई आग्रह लेकर संघ कार्यालय गए थे जिसे आरएसएस ने अस्वीकार कर दिया। 
बता दें कि 19 नवम्बर को विश्व संवाद केंद्र ने एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एक अनमोल वचन ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि अयोग्य उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहिए, चाहे वो अच्छे दल में ही क्यों ना हो। 
संघ कार्यालय से निकलकर शिवराज सिंह भाजपा प्रदेश कार्यालय क्या करने गए थे।
ऐसा क्या काम था जो मात्र 10 मिनट में पूरा हो गया। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !