शिवसेना प्रत्याशियों की पहली सूची जारी | MP ELECTION NEWS

भोपाल। शिवसेना ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक गुलाब चंद दुबे, प्रदेशाध्यक्ष ठाडेश्वर महावर ने बोपाल में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान 21 उम्मीदवारों की घोषणा की। 

जिसमें राजकुमार पांडे दक्षिण पश्चिम- भोपाल, राजीव वर्मा हुजूर-भोपाल, सुरेश वल्लवी बुदनी, रामप्रसाद आष्टा, दीवान सिंह मालवीय सांची, संघर्ष शर्मा सिलवानी, राहुल जैन जावद, पंकज मंडलौई नानाखेडा- उज्जैन, श्रीमती बिमलाबती बर्गी- जबलपुर, नारायण उर्फ संजय पटेल बोहरीबंद-कटनी, उमेश जैन सिवनी, कपिल दुबे गाडरवारा- नरसिंहपुर, रामचरण पटेल देपालपुर-इंदौर, प्रकाश सौलंकी जावरा-रतलाम, घनश्याम चितरंगी-सिंगरौली, आनंद रावत देवसर-सिंगरौली, ओमप्रकाश श्रीवास्तव अमरपाटन-सतना, संजीव कुमार गुप्ता कोतमा-अनूपपुर, हरिओम सोनी सुशनेर-आगर, आशीष शर्मा बुरहानपुर को प्रत्याशी बनाया गया है। 

प्रत्शाशियों की घोषणा होने के बाद हुजूर प्रत्याशी राजीव वर्मा का कहना है कि पार्टी के घोषणा पत्र के मुताबिक वे जनता के बीच में जाकर वोट मांगेंगे और महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार की उपलब्धियों को जनता के  बीच लेकर जायेंगे। दक्षिण-पश्चिम से प्रत्याशी राजकुमार पांडे ने कहा कि क्षेत्रीय रहवासियों की समस्याओं के निदान के लिए वे वचन पत्र भरकर दे रहे है, चुनाव जीतने पर वे वचन पत्र के मुताबिक कार्यों को पूरा करेंगे। शिवसेना प्रत्याशियों की दूसरी सूची 25 अक्टूबर को जारी करेगी इसके बाद पार्टी के अपने स्टार प्रचारकों की घोषणा करेगी।  
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!