MP NEWS: शिवराज पर पथराव के बाद कलेक्टर की रिपोर्ट पर बवाल @ Churhat Kand

भोपाल। सीधी जिले में सीएम शिवराज सिंह के रथ पर हुए पथराव का मामला अब उलझता जा रहा है। गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार की उस रिपोर्ट को महत्वहीन बताया है जिसमें हमलावरों को अज्ञात बताते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को क्लीनचिट दी गई है। 

गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि कलेक्टर को रिपोर्ट बनाने और सौपने का कोई अधिकार ही नहीं है और न हमे पता कि कलेक्टर क्या रिपोर्ट सौंपी है। हमारे पास मौके के गवाह और वीडियो हैं। हम वीडियो जारी कर रहे है मीडिया को मिल जायेंगे। वही प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी चुरहट मामले में सीधी कलेक्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि फाइनल जांच रिपोर्ट का इंतजार कीजिये। कांग्रेस ने पथराव कराया और अब रिपोर्ट भी कांग्रेस ही दे रही है। ये बात कुछ समझ नही आई।

पूरा घटनाक्रम एक नजर में
चुरहर में सीएम की बस पर पथराव हुआ। सीधी में काले झंडे दिखाए। 
गृहमंत्री ने कहा यह सीएम शिवराज सिंह की हत्या की साजिश थी। 
भाजपा ने आरोप लगाया कि यह साजिश नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने रची थी। 
भाजपा ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर नेता प्रतिपक्ष को भी नामजद करने की मांग की। 
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रकरण के चश्मदीद गवाह को मीडिया के सामने पेश किया। 
भाजपा ने अजय सिंह पर गवाह को बंधक बनाने का आरोप लगाया। 
कलेक्टर की रिपोर्ट सामने आई जिसमें अजय सिंह को क्लीनचिट दिया गया। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !