गरीब की कोई जाति नहीं होती, उसे आरक्षण मिलना चाहिए: Nitin Gadkari @ Reservation

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में जारी मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर आरक्षण देने की जरूरत है क्योंकि गरीब की जाति, भाषा और क्षेत्र नहीं होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण किसी समुदाय को मिल भी जाता है तो नौकरियां कहां हैं, बैंकों में आईटी की वजह से नौकरियां नहीं हैं।

वरिष्ठ बीजेपी नेता और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पत्रकारों से कहा कि निराशा और असुविधा के कारण आरक्षण की मांग हो रही है। इसलिए गांव के अंदर खेती में उपज बढ़ाना जरूरी है और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हल निकाल लेंगे। बता दें कि मराठा समाज 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहा है। इस मांग को लेकर 7 लोग सुसाइड कर चुके हैं और करीब 400 करोड़ की संपत्ति जलाई जा चुकीं हैं। 

Central Govt is of the belief that reservation should be given on the basis of financial condition & not on the basis of caste, language or region. CM Devendra Fadnavis will find out a way for the ongoing protest for #MarathaReservation: Union Minister Nitin Gadkari in Aurangabad
ANI (@ANI) August 4, 2018

मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !