जनआशीर्वाद यात्रा: NEEMUCH एवं MANDSAUR का कार्यक्रम जारी | JAN ASHIRWAD YATRA

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 5 अगस्त को उज्जैन संभाग के नीमच एवं मंदसौर जिलों में रहेंगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 5 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे हेलिकाप्टर द्वारा मनासा विधानसभा के कुकडे़श्वर पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। 

10.50 बजे पिपलियाघोटा, हाड़ीहपपल्या, हासंपुर फंटा होते हुए मनासा पहुंचकर 11.50 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 11.50 बजे अल्हेड में रथसभा के पश्चात् बांगरोड, लासुर होते हुए मोरवन पहुंचकर दोप. 12.50 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। 1.45 बजे सरवानिया महाराज में सभा को संबोधित कर उपरेडा, मोडी, बरखेड़ा कामलिया होते हुए 2.20 बजे जावद पहुंचकर जनआशीर्वाद लेंगे। 

यात्रा सुवाखेड़ा, डुगलावदाफंटा, कनावटी होते हुए 4.30 बजे नीमच में मुख्यमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 5 बजे जीरन में रथसभा के बाद कुचरोद होते हुए 5.35 बजे मल्हारगढ़ में जनसभा, 6.45 बजे नारायणगढ़ में रथसभा, 7.15 बजे पिपल्या मण्डी में रथसभा, 7.30 बजे बहिचैपाटी में रथसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम मंदसौर में करेंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !