BSNL Rs27 PREPAID PLAN: अनलिमिटेड कॉलिंग, 1 जीबी, 300 SMS | BUSINESS NEWS

नई दिल्ली। BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक नए एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान की घोषणा की है। 27 रुपये के इस प्लान में डेटा और वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। टेलिकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान में सात दिनों की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी 2जी/3जी डेटा मिलेगा। इसके अलावा सात दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 300 एसएमस की सुविधा मिलेगी। 

सभी सर्किल को 6 अगस्त से पहले इस प्लान को लागू करने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मुंबई और दिल्ली सर्किल के नंबरों पर नहीं मिलेगा। अन्य टेलिकॉम कंपनियों की बात करें, तो रिलायंस जियो के पास सात दिनों की वैलिडिटी के साथ 52 रुपये का प्लान है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.05 जीबी 4जी डेटा और 70 एसएमएस मिलता है। 

एयरटेल के पास 47 रुपये का पैक है, जिसमें 500 एमबी 3जी/4जी डेटा, 150 मिनट लोकल, एसटी या रोमिंग कॉल और 50 एसएमएस की सुविधा मिलती है। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन भी लगभग इसी तरह का प्लान दे रही है। हालांकि, इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। वोडाफोन के 47 रुपये के प्लान में 125 मिनट लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल, 50 एसएमएस और 500 एमबी 3जी/4जी डेटा मिलेगा। 

हाल ही में BSNL ने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी एक नए प्लान की घोषणा की थी, जो केवल केरल सर्किल के लिए था। यह प्लान 995 रुपये का है, जिसमें 20Mbps की स्पीड से 200जीबी डेटा मिलता है। प्रमोशनल प्लान होने के कारण यह 90 दिनों तक वैलिड है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान में 1जीबी स्टोरेज के साथ फ्री कस्टम ईमेल आईडी शामिल है। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !