
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने डिंडौरी में आयोजित मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना के कार्यक्रम में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रदेश की शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिनाने और कांग्रेस को कोसने में मंत्री धुर्वे अपनी मर्यादा की सीमा भी लांघ गए। ओमप्रकाश धुर्वे ने कांग्रेस पार्टी के लिए अपशब्दों की झड़ी लगा दी। वो भरे मंच से गालियां देने लगे। इस बीच संसदीय शब्दों में उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने ही आदिवासियों को 15 लीटर शराब बनाने की छूट देकर ठगा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि आदिवासी नशे में ही रहें और उसकी लूट चलती रहे। धुर्वे ने कहा कि कांग्रेस ने इसीलिए आदिवासियों को शराब का आदी बना दिया।
नोटबंदी के नोटों से चल रहीं हैं योजनाएं
ओमप्रकाश धुर्वे इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्धारा की गई नोटबंदी के बारे में नया राज खोला। धुर्वे ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हुये भ्रष्टाचार और घोटालों के रकम को सरकारी खजाने में वापस लाने के लिए ही नोटबंदी का अहम निर्णय प्रधानमंत्री मोदी ने लिया था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से वापस आई रकम से ही अब सरकार पीएम आवास, उज्ज्वला योजना जैसी कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com