BHOPAL: भाजपा नेता GF के पिता के सामने बैठा, रिवाल्वर निकाला, गोली मार ली | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। भाजपा युवा मोर्चा के नेता अतुल लोखंडे ने मंगलवार रात देशी पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। घटना उसकी प्रेमिका के घर पर हुई। वो 13 साल से प्यार में था और प्रेमिका से शादी करना चाहता था लेकिन प्रेमिका के पिता ने एक ऐसी शातिर चाल चली जिसमें वो पूरी तरह फंस गया। वो घर से निकला, प्रेमिका के घर पहुंचा। प्रेमिका के पिता के सामने बैठा, रिवाल्वर निकाला और खुद को गोली मार ली। इससे पहले उसने प्रेमिका के घर से ही फेसबुक पर सुसाइड नोट भी लिखा। सुसाइड नोट पढ़ने पर पता चलता है कि किस शातिर तरीके से एक चाल चली गई और अतुल को उसमें फंसा लिया गया। प्यार की नाजुक भावनाओं के बीच वो भूल ही गया कि दुनिया में छल भी होता है। 

सीएसपी उमेश तिवारी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे भाजपा युवा मोर्चा का नेता अतुल लोखंडे अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा। दोनों के घरों में मात्र 200 मीटर की दूरी है। 27 वर्षीय प्रेमिका बैंक पीओ है। दरवाजा युवती के पिता ने खोला। अतुल उनके सामने जाकर बैठ गया। दोनों में कुछ बातचीत हुई। अतुल ने रिवाल्वर निकालकर सामने रख दिया। पिता ने कुछ नहीं कहा। अतुल ने रिवाल्वर अपनी कनपटी पर ​लगाया। पिता देखते रहे, अतुल ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे और अतुल को पास ही स्थित पारुल अस्पताल पहुंचाया। गोली सिर के अंदर फंसी है। देर रात डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया।

फेसबुक पर लिखा सुसाइड नोट
अतुल ने घटना से 15 मिनट पहले ही फेसबुक पोस्ट पर लिखा था, 'उसके पापा ने कहा कि आज शाम को घर आओ अपनी प्रेमिका के लिए मरके दिखाओ... अगर प्यार उससे करते हो तो। बच गए तो तुम दोनों की शादी पक्की, मर गए तो सात जन्म हैं ही... फिर पैदा होके कर लेना शादी। मैं रश्मि के घर पर ही हूं, मुझे यहां से ले जाना, जिंदा रहा तो खुद आ जाऊंगा, उससे भी वादा किया था। एक वादा तो पूरा नहीं कर पाया दूसरा वादा मैं तेरे बिना नहीं जी सकता इसलिए जा रहा हूं...सब यही कहेंगे कि लड़की के चक्कर मैं चला गया। घर वालों के बारे में एक बार भी नहीं सोचा। सब के बारे में सोच-समझकर ही ये कदम उठाया है। उसके अलावा कहीं कुछ दिख ही नहीं रहा, बहुत कोशिश कर ली, भूल ही नहीं पा रहा और भुलाया पराए को जाता है, अपनों को नहीं।'

हर जन्म में आपका ही बेटा बनूंगा मां
अतुल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''उसे (प्रेमिका) कोई कुछ मत कहना, ना गलत समझना। सारी गलती मेरी है। सब कुछ मेरी वजह से बिगड़ा, 13 साल मैं उसके साथ रहा पर उसके सपने को पूरा नहीं कर पाया। तू भी 13 साल के हमारे रिश्ते को कैसे भूल गई। तेरे पापा के सामने क्यों डर गई, एक बार हिम्मत दिखाई होती तो आज जिंदगी कुछ और ही होती। मम्मी सब कहते हैं, 7 जन्म होते हैं। अगर ये सच है तो हर जन्म में मैं आपका ही बेटा बनूंगा। आप जैसी मां पूरी दुनिया में नहीं है।'
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!