लगभग 350 DOCTOR के खिलाफ होगी FIR, 19 का रजिस्ट्रेशन रद्द। MP NEWS

INDORE: मप्र मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन जूनियर डॉक्टरों की मांगों के समर्थन में आगे आया है। अध्यक्ष डॉ. पूनम माथुर ने बताया कि जूनियर डॉक्टर 36 घंटे काम कर रहे हैं। हम उनकी हड़ताल का समर्थन नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका निष्कासन गलत है। 19 जूनियर डॉक्टरों के पंजीयन निरस्त करने और एस्मा के तहत कार्रवाई करने के बावजूद जूडॉ की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी है। एस्मा की कार्रवाई के बाद नर्सिंग स्टाफ तो काम पर लौट गया लेकिन जूडॉ ने अब तक हड़ताल समाप्त करने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। शुक्रवार को जूडॉ से सरकारी हॉस्टल खाली कराया जा रहा है, वहीं 329 जूडॉ पर एफआईदर्ज करने के संबंध में राज्य सरकार ने नोटिस जारी किया है। दूसरी ओर एमवाय अस्पताल में मरीजों की परेशानी भी जारी है।

हाईकोर्ट के आदेश और एस्मा लगने के बावजूद जूडॉ ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा नहीं की है। इसे देखते हुए गुरुवार रात 19 जूडाॅ के पंजीयन मप्र मेडिकल काउंसिल ने 2 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिए हैं। इसके साथ ही सरकार ने एस्मा के तहत कार्रवाई के लिए हड़ताली जूनियर डॉक्टरों को चिन्हित कर लिया है। सूत्रों के अनुसार अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा राधेश्याम जुलानिया के निर्देश पर 329 जूनियर डॉक्टरों पर एफआईआर करने के लिए नोटिस जारी किए गए है। वहीं एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा जूडॉ से हॉस्टल खाली कराया जा रहा है। हॉस्टल खाली करने के संबंध में डीन द्वारा गुरुवार शाम को नोटिस जारी किया गया था।

इन सभी डॉक्टरों का पंजीयन निलंबित किया गया है। इंदौर के डॉ. कृपा शंकर तिवारी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, डॉ. अंशुमान पंचोली, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर के डॉ. शैलेन्द्र सिंह धाकड़, गजराज मेडिकल कॉलेज, डॉ. धारा सिंह, गजरा राजा मेडिकल कॉलेज, डॉ. अनिल कुमार शर्मा, गजरा राजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर भोपाल के डॉ. पारस सत्यादेव, गांधी मेडिकल कॉलेज, डॉ. संजय यादव, गांधी मेडिकल कॉलेज, डॉ. विपिन सिंह, गांधी मेडिकल कॉलेज, डॉ. सचेत सक्सेना, गांधी मेडिकल कॉलेज, जबलपुर के डॉ. अमरेंद्र वर्मा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, डॉ. अंबर मित्तल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, डॉ. पियूष वाषर्णेय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, रीवा के डॉ. शरद साहू, एमएस मेडिकल कॉलेेज,  डॉ. चंद्र प्रकाश लहरीया, एमएस मेडिकल कॉलेेज, डॉ. राजेश कुमार केवट, एमएस मेडिकल कॉलेेज, डॉ.पियूष सूर्यवंशी, एमएस मेडिकल कॉलेेज, डॉ. मयंक केशरवानी, नेताती सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !