रोजगार सहायकों की हड़ताल 21वें दिन भी जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश की ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक को पंचायत सहायक सचिव के पद पर संविलियन के साथ नियमितिकरण एवं एक निश्चित वेतनमान की मांग को लेकर दिनांक 15 मई 2018 से लगातार दिनांक 04.06.2018 हडताल का 21वां दिन प्रदेशस्तरीय धरना समस्त 313 ब्लाकों में अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल जारी रही। सभी 313 ब्लाकों में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर शासन के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया। प्रदेशाध्यक्ष रोशन सिंह परमार एवं संघ के प्रवक्ता शैलेंद्र चौकसे ने बताया कि शासन द्वारा जब तक रोजगार सहायकों की मॉंग पूरी नहीं की जायेगी तब तक क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी। 

शासन की अनसुनी व वादाखिलाफी से समस्त रोजगार सहायक संगठन नाखुश हैं, आज रोजगार सहायक संगठन भोपाल के धर्मेन्द्र मारन, मलखान मैथिल, गब्बर मीणा, विवेक पाटीदार, अरविन्द साहू, व समर्थन में समस्थ रोजगार सहायक उपस्थित रहकर शासन के खिलाफ विरोध प्रकट किया। रोजगार सहायकों की अनिश्चित हड़ताल की वजह से पंचायतों में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, मजदूर सुरक्षा कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, समग्र पोर्टल का अपडेशन कार्य, पंचायत दर्पण के भुगतान सहित कई योजनाओं के काम प्रभावित एवं जिससे हितग्राही परेशान हो रहे हैं।

हड़ताल में शैलेंद्र चौकसे प्रदेश प्रवक्ता, समुदंर कुमार संभाग अध्यक्ष परमेश्वर कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष, संतोष पाल, जिला संगठन मंत्री, ललित सोलंकी ब्लाक अध्यक्ष महेष गुर्जर मीडिया प्रभारी, सुधीर शर्मा, जिला महामंत्री, विष्णु मीणा ब्लाक उपाध्यक्ष, सुमित्रा प्रजापति जिला महिला महामंत्री, नरेन्द्र विष्वकर्मा, संजय सैनी, हनी जैन, द्वाराका पटेल, अनिल कुमार, जितेंद्र वर्मा, धर्मेन्द्र धाकड़ आदि सहित बड़ी संख्या में भोपाल जनपद पंचायत फंदा के समस्त रोजगार सहायक शामिल हुये।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !