पीएम मोदी को बताइए, शिवराज नहीं तो मप्र का नेता कौन ?

भोपाल। कहा जा रहा है कि पूरे मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह विरोधी लहर चल रही है। राजनीति के पंडितों का एक आंकलन यह भी है कि विरोध शिवराज सिंह का है, भाजपा का नहीं। यदि भाजपा का चेहरा बदल दिया जाए तो मप्र में चौथी बार भाजपा की सरकार पक्की है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सर्वे शुरू कर दिया है। इसमें उन्होंने पूछा है कि 'आपके राज्य में तीन लोकप्रिय नेताओं के नाम'। देश में यह पहली बार हो रहा है जब पार्टी हाईकमान आम जनता से सीधे रायशुमारी कर रहा है। आपके पास अवसर है कि आप अपनी पसंद पीएम मोदी तक पहुंचाए। 

पीएम मोदी ने इन दिनों भारत के 60 लाख नागरिकों से कुछ सवाल पूछे हैं। इन सवालों के जरिए वो यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों की स्थिति क्या है। क्या वो अब भी जनता के बीच लोकप्रिय हैं। 2008 और 2013 में 'फिर भाजपा फिर शिवराज' के नाम पर वोट मिले थे परंतु इस बार शिवराज सिंह विरोधी लहर की बातें सामने आ रहीं हैं। पीएम मोदी के प्रश्नों मेें एक प्रश्न ऐसा भी है जिसमें आप यह बता सकते हैं कि मप्र में शिवराज सिंह का विकल्प कौन है। यदि शिवराज सिंह नहीं तो आप किस नेता को पसंद करते हैं। उन्होंने मप्र के 3 सबसे लोकप्रिय भाजपा नेताओं के नाम मांगे हैं। 

अपनी बात मोदी तक पहुंचाने के लिए क्या करना होगा

आपको मात्र 10 मिनट का समय देना होगा। 
पीएम मोदी के नमो एप पर जाएं। 
यहां आयोजित सर्वे में भाग लें और सवालों के जवाब भर दें। 
यदि आपके मोबाइल में नमो एप नहीं है तो उसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
या फिर नीचे दी गई पूरी लाइन को कॉपी करके गूगल में सर्च करें
[ download narendra modi app bhopalsamachar.com ]
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !