
इस बारे में जब बाजार से जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि इस शेंपू को murtela cosmetics की ओर से पेश किया गया है जिनकी आधिकारिक बेवसाइट murtelacosmetics.com इस कंपनी का ट्वीटर हेंडल @murtelacosmetic है। इस कंपनी का आधिकारिक पता Adress: Plot No.- 213, Industrial area, Phase-1 , Chandigarh, 160001, Chandigarh, India एवं फोन नंबर Phone Number: +91 9592900802 है। हमारी रिसर्च के दौरान इस प्रतिष्ठान के करीब 21 उत्पाद बाजार में विक्रय के लिए मिले लेकिन murtela cosmetics के नाम से हमें कोई भी कंपनी रजिस्टर्ड नहीं मिली। यहां तक कि Murtela के नाम से भी कोई कंपनी रजिस्टर्ड नहीं है।
ग्राहकों ने इसके बारे में क्या कहा
ग्राहकों ने अब तक MURTELA GREEN APPLE SHAMPOO की कोई शिकायत नहीं की है लेकिन इसकी तारीफ भी नहीं की है। amazon के Customer reviews में इसे मात्र 2 स्टार दिए गए हैं। बालों की देखभाल के विशेषज्ञों ने अब तक इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। उत्पादकों की ओर से भी किसी लैब की रिपोर्ट का जिक्र नहीं किया गया है। अत: फिलहाल यह गारंटी नहीं दी जा सकती कि उत्पाद के साथ जो वादे किए जा रहे हैं निश्चित रूप से यह पूरे होंगे और ग्राहक इससे संतुष्ट हैं।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com