
इस अवधि में विद्यार्थी पंजीयन एवं सत्यापन करा सकेंगे। पूर्व पंजीकृत विद्यार्थी नवीन महाविद्यालय/पाठ्यक्रम के विकल्प का चयन कर उसे दर्ज कर सकेंगे जिससे ई-प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने में कोई कठिनाई न हो। प्रथम चरण का सीट आवंटन दिनांक 23 जून को जारी किया जायेगा।
प्रवेश की सम्पूर्ण प्रक्रिया 14 अगस्त तक पूर्ण होगी। उल्लेखनीय है कि संलग्न सूची अनुसार महाविद्यालयों के लिये पंजीकृत विद्यार्थी, पुन: विकल्प का चयन कर अन्य महाविद्यालयों/पाठ्यक्रमों के लिये विकल्प देंगे।
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com